spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Durga Puja Recipe: दुर्गा पूजा पर बनाई जाती है ये चटपटी बंगाली रेसिपी, नोट कर लें ये टेस्टी Recipe

Durga Puja Special Recipe: नवरात्रि वैसे तो खत्म हो चुके हैं लेकिन इसकी षष्ठी तिथि से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो जाती है। देशभर में मां दुर्गा के इन नौ दिनों को बेहद आस्था के साथ मनाया जाता है। लेकिन बंगाली लोग इस त्योहार को बेहद धूमधाम से मनाते हैं। दुर्गा पूजा जिसे दुर्गोत्सव के नाम से भी जाना जाता है, बंगालियों का सबसे बड़ा त्योहार है। इस दौरान मां को प्रसन्न करने के लिए खास भोग तैयार किया जाता है। बंगाली लोग इस दिन अपना पारंपरिक भोजन बैंगन भाजा जरूर बनातें हैं। आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है ये चटपटी और क्रिस्पी डिश। 

बैंगन भाजा बनाने के लिए सामग्री-
-3 बड़े बैंगन
-1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
-2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
-1 टी स्पून हल्दी पाउडर
-1 टी स्पून धनिया पाउडर
-स्वादानुसार नमक
-2 नींबू का रस
-2 प्याज़, टुकड़ों में कटा हुआ
-हरी मिर्च , टुकड़ों में कटी हुई
-1 अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ
-4 टेबल स्पून हरा धनिया , टुकड़ों में कटा हुआ
-1 कप सरसों का तेल
-1 गरम मसाला

टमाटर की चटनी बनाने के लिए-
-3 टमाटर
-1 टी स्पून अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ
-1 टी स्पून हरी मिर्च , टुकड़ों में कटी हुई
-2 टी स्पून हरा धनिया , टुकड़ों में कटा हुआ
-स्वादानुसार नमक
-1/2 टी स्पून चीनी
-1 नींबू का रस
-2 टी स्पून सरसों का तेल

बैंगन भाजा बनाने का तरीका

 सबसे पहले दो बैंगन पानी से साफ करके उन्हें करीब आधा इंच मोटा काटकर अदरक-लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक और एक नींबू का रस में मिलाकर अलग रख दें।
अब बचे हुए एक बैंगन को आंच पर रख कर पकने के लिए छोड़ दें।
बैंगन पक जान के बाद इसका छिलका उतारकर काटें।
इसके बाद इसमें कटी हुई प्याज़, हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, नमक और एक नींबू का रस मिलाएं।
अब एक पैन में हल्की आंच पर सरसों का तेल गर्म करें और साइड में रख दें। 
 दो बैंगन के मिश्रण को तेल में डालकर फ्राई करें। पक जाने के बाद आप इसे भुने हुए बैंगन के साथ परोस सकते हैं।

टमाटर की चटनी 
टमाटर की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को पानी में डालकर उबाल लें। इसके बाद उबले टमाटर को मिक्सी में अच्छी तरह पीस कर प्यूरी तैयार कर लें। अब इस प्यूरी को एक कटोरी में निकालकर इसमें कटा हुआ अदरक, हरी मिर्च, धनिया, नमक, एक नींबू का रस और सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। आप इस चटनी को बैंगन भाजा के साथ परोसें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts