spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

EID Recipe: ईद पर मेहमानों को खिलाएं कुछ मीठा, घर पर तैयार करें किमामी सेवइयां

EID Recipe: अगर आप ईद पर मेहमानों को घर बुला रही हैं और कुछ टेस्टी खिलाना चाहती हैं। तो मीठे से बढ़कर कुछ नहीं होगा और मीठे में यदि सेवइयां हो तो क्या बात होगी साथ ही मेहमान आपकी तारीफ कर कर भी जाएंगे इसलिए ईद के दिन आप मीठे में किमामी सेवइयां जरूर बनाएं। ईद घर में खुशियों का त्योहार लेकर आता है ईद के मौके पर लोग घर में तरह तरह के पकवान भी बनाते हैं खासकर मीठा और मीठे में कई सारी वैरायटी होती है सेवई की खीर सेवई का जर्दा और दूध वाली सेवई आप ईद के मौके पर हमारी बताई गई खास रेसिपी से कीमामी से भैया जरूर बनाएं।

किमामी सेवई की सामग्री

  • पानी तीन कप
  • चीनी 2 कप
  • एक छोटा चम्मच इलायची
  • 1 छोटा चम्मच केवड़ा
  • खाने वाला रंग
  • 2 बड़े चम्मच घी
  • 2 से 3 बड़े चम्मच बादाम
  • 2 से 3 बड़े चम्मच काजू
  • 2 से 3 बड़े चम्मच किशमिश
  • 2 से 3 बड़े चम्मच नारियल
  • 300 ग्राम सेंवई बनारसी
  • 200 ग्राम खोया

सेवई बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक पैन में 3 कप पानी डालें, दो कप चीनी, 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर, 1 छोटा चम्मच केवड़ा और खाने वाला रंग डालकर पकाएं.
  • इसे केवल तब तक के लिए पकाना है जब तक कि चीनी घुल ना जाए, इसे एक या दो तार की चाशनी नहीं बनाना है.
  • अब एक पैन में 2 बड़े चम्मच घी गरम करें और बादाम, काजू, किशमिश और नारियल डालकर भूनें.
  • इन्हें हल्का फ्राई करना है फिर इसे एक कटोरी में निकाल कर रख लें.
  • अब इसी पैन में आधा कप घी डालकर गर्म करें फिर सेवई डालकर फ्राई करें.
  • अगर एक बार में से सेंवई फ्राई ना हो पाए तो आधी-आधी करके दो बार में करें.
  • हल्का गोल्डन रंग और खुशबू आने तक इन्हें फ्राई करें.
  • सवाई भुन जाने के बाद इसमें चाशनी डाल दें, इसके ऊपर ड्राई फ्रूट्स और खोया को कद्दूकस करके डाल दें
  • फिर इसे मिक्स करके ढक दें 2 से 3 मिनट के लिए इसे ढककर पकाएं.
  • तय समय के बाद गैस बंद कर दें, 10 मिनट बाद सेवई चाशनी को सोख लेगी.
  • तैयार है आपका केमामी सेंवई.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts