- विज्ञापन -
Home Lifestyle Street Food On Valentine Day: अगर आप भी स्ट्रीट फूड के हैं...

Street Food On Valentine Day: अगर आप भी स्ट्रीट फूड के हैं दीवाने? तो इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ दिल्ली की इन जगहों पर करें इंजॉय

Street Food On Valentine Day: अगर आपके पार्टनर खाने-पीने के शौकीन है तो आप दिल्ली की इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं...

Street Food On Valentine Day

Street Food On Valentine Day: जैसा की हमें पता है कि हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। कई कपल्स इस दिन का लंबे समय से इंतजार करते हैं। वैलेंटाइन डे प्यार करने वाले जोड़ों के लिए बेहद खास दिन होता है। पूरे सप्ताह लोग अपने पार्टनर को सरप्राइज देते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। अगर आपके पार्टनर खाने-पीने के शौकीन है तो आप दिल्ली की इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली में खाने- पीने के मार्केट के बारे में जानकारी देंगे।

चांदनी चौक (Street Food On Valentine Day)

- विज्ञापन -

जब स्ट्रीट फूड की बात आती है तो चांदनी चौक सबसे पहले स्थान पर आता है। यहां आप तरह-तरह के पराठे, चाट, कुल्फी, रबड़ी और जलेबी का स्वाद ले सकते हैं। नॉन वेज लवर्स के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं है। नाश्ते से लेकर रात के खाने तक, आपको चाँदनी चौक की गलियों में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। मेट्रो से वहां पहुंचना काफी आसान है।

Street Food On Valentine Day
Street Food On Valentine Day

यह भी पढ़ें: VALENTINE DAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? मानाने से पहले जान लीजिए इसका इतिहास…

करोल बाग मार्केट

करोल बाग में कई जगहों पर स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकते हैं।ऐसे में आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ यहाँ जा सकते है।इस बाजार में पहुंचने के बाद यहां के मशहूर रेस्टोरेंट देखना न भूलें। करोल बाग के ओम कार्नर रेस्टोरेंट के छोले भटूरे, गणेश रेस्टोरेंट के नॉनवेज फ़ूड, रोशन के कुल्फी और चंगेजी के मुगलई फूड ट्राई कर सकते हैं।

दिल्ली हाट (Street Food On Valentine Day)

खूबसूरती से लेकर खाने के मामले में दिल्ली हाट की कोई तुलना नहीं है।आईएनए के पास इस जगह पर आप देश के अलग-अलग राज्यों के जायके का स्वाद ले सकते हैं। यहां आपको उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक कई राज्यों का खाना मिल सकता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को यहां जरूर ले जा सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version