Modern Blouse Design: एथनिक स्टाइल की साड़ी हो या लहंगा, उनका ब्लाउज पूरा लुक बदल देता है। ऐसे में ब्लाउज पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अक्सर ऐसा होता है कि आप साड़ी को दोबारा अलग अंदाज में ट्राई करना चाहती हैं और फिर ब्लाउज बदलने से पूरा लुक ही बदल जाता है। ऐसे में क्या आप भी अपनी साड़ी का लुक बदलने या कुछ अलग करने के लिए ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं जो आपके लुक को इन्हैंस करेगा? आज इस आर्टिकल में हम आपको डिजाइन और फ़ैन्सी दिखने वाले ट्रेंडी ब्लाउज के बारे में बताने जा रहे हैं।
यू शेप नेकलाइन ब्लाउज( U-shape Neckline Blouse)
वेलवेट फैब्रिक के ब्लाउज काफी खूबसूरत और कलासी दिखते है। जिस पर यू शेप नेकलाइन की डिजाइन बना सकते है। इसे केवल लहंगा ही नहीं बल्कि साड़ी के साथ भी कैरी किया जा सकता है।आपको काफी अलग लुक मिलेगा।
यह भी पढ़ें : शादी में लगाना चाहती हैं खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, तो ये रहे कुछ परफेक्ट लुक
कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन (Collar Neck Blouse Design)
आजकल कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन वाले ब्लाउज़ बहुत ट्रेंड में हैं। साड़ी के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर हर कोई इसे पहनता हुआ नजर आ रहा है। इन ब्लाउज़ों की खास बात यह है कि इन्हें आप सिंपल साड़ी और हैवी साड़ी दोनों के साथ पहन सकती हैं, बस आपको इनके वर्क का ध्यान रखना है। इसमें भी आप स्लीव्स के लिए कट स्लीव्स का ऑप्शन या फिर फुल स्लीव्स का ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप स्लिम भी नजर आएंगी और ये दिखने में भी काफी क्लासी लगेंगे। इस तरीके के ब्लाउज आप टेलर से बनवा सकती हैं वरना रेडिमेड भी ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।
कट स्लीव्स डीप नेकलाइन ब्लाउज (Cut Sleeves Deep Neckline Blouse)
अगर आप डीप नेक ब्लाउज पेहनती हैं तो इस डिजाइन को साड़ी के साथ कट स्लीव ब्लाउज (स्लीव लेस ब्लाउज डिजाइन) के तौर पर ट्राई कर सकती हैं। जब आप इसे पहनते हैं, तो आप सुंदर और स्लिम दिखते हैं। लेकिन अगर आपके हाथ भारी हैं, तो आप इसमें स्लीव्स लगवा सकती हैं। इससे आपको डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज भी पहनने को मिल जाएगा।साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।