Eye Look Bigger: मेकअप करना हर महिला की पहली पसंद होती है क्योंकि महिला चाहती है कि वह सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे लड़कियों को भी आपने देखा होगा वह रोजाना डेली वियर में लाइटवेट मेकअप करना पसंद करती हैं। जिसमें लिपस्टिक काजल और आईलाइनर Eye Look Bigger यह तीन चीजें अहम रोल निभाते हैं लिपस्टिक कौन सी लगानी है। यह तो आप चॉइस कर सकते हैं लेकिन बात जब आंखों की आती है तो आंखों की शेप के अनुसार लाइनर लगाना पड़ता है। ऐसे में जिनकी आंखें छोटी है उनको आई लाइनर इस तरह से लगाना चाहिए कि उनकी आंखें अट्रैक्टिव दिखे और चेहरा खूबसूरत लगे। सबसे ज्यादा उन महिलाओं को परेशानी होती है जिनकी आंखें छोटी होती है क्योंकि मेकअप के बाद आंखें और छोटी लगने लग जाती हैं लेकिन आज हम कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिसके जरिए आप अपनी आंखों को बड़ा और चेहरे पर अच्छा मेकअप कर सकती है।
छोटी आंखों को इस तरह दिखाएं बड़ा
विंग लाइनर
अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो पूरी आंखों पर आईलाइनर न लगाएं और विंग्ड आईलाइनर केवल बाहरी कोने की तरफ लगाएं। ऐसा करने से छोटी आंखें बड़ी नजर आएंगी। साथ ही आपकी आंखों को भी परफेक्ट डेफिनिशन मिलेगा। वहीं आप चाहें तो रेट्रो स्टाइल में भी विंग्स को अपने स्टाइल के हिसाब से मोटा या पतला बना सकती हैं, लेकिन बता दें कि छोटी आंखों पर पतला आईलाइनर ही खूबसूरत लगता है।
स्मज लुक
अगर आप आंखों को बड़ा दिखाना चाहती हैं तो काजल पेंसिल की मदद से आईलाइनर लगाएं और स्मजर ब्रश की मदद से ब्लेंड करें। ध्यान रहे कि आप ब्लेंडिंग को ज्यादा न फैलाएं और आईलाइनर को पतला ही रखें। ऐसा करने से आपकी आंखों का लुक खूबसूरत नजर आएगा। वहीं अगर आप बिगिनर हैं तो पहले अपने हाथों पर ब्लेंडिंग की प्रैक्टिस करें और फिर अपनी आंखों पर आईलाइनर लगाएं।
काजल
वहीं आंखों को बड़ा दिखाने के लिए तकनीक के जरिए आईलाइनर लगाने के साथ-साथ मस्कारा भी तकनीक की मदद से लगाना चाहिए। यह भ्रम पैदा करने और अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए है। छोटी आंखों पर काजल लगाने के लिए काले रंग की जगह सफेद रंग का काजल चुनें। सफेद रंग का काजल आपकी आंखों को बड़ा लुक देगा। वहीं, इसे सिर्फ वॉटरलाइन पर ही इस्तेमाल करें और आप चाहें तो इसे ब्लैक आईशैडो से स्मज कर सकती हैं।