spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Fancy Payal Designs: पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे यह फैंसी पायल के डिजाइंस, एक क्लिक में देखें सारे कलेक्शंस

Fancy Payal Designs: महिलाओं को पायल पहनने का बहुत शौक होता है आपने देखा होगा महिलाएं अपने साज सिंगार में गहनों का शौक रखती है। ऐसे में शादी का सीजन भी शुरू हो चुका है शादियों में महिलाएं हैं नए नए तरह के गहने पहनती हैं। तो वहीं महिलाओं को ज्यादातर पायल के डिजाइन पसंद करने में कन्फ्यूजन होती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेस्ट फैंसी पायल के डिजाइंस Fancy Payal Designs लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। आप अपनी सोलह सिंगार को पूरा करने के लिए इन फैंसी पायल के डिजाइन को कैरी कर सकती हैं।

नीचे दिए गए हैं एक से बढ़कर एक फैंसी पायल के डिजाइन

आपके पैरों को और भी खूबसूरत बनाएगी ये पायल - Buy silver fancy anklets on amazon at discount price

फैंसी पायल

अगर आप इस पायल का डिज़ाइन खरीदना चाहते हैं तो नीचे आपको ये दो तरह के फैंसी पायल डिज़ाइन दिखा रहे हैं, आप इनमें से कोई भी पायल डिज़ाइन बनवा सकते हैं, यह पायल का डिज़ाइन बिल्कुल वैसा नहीं है जैसा इस समय सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़ें :- हमेशा ट्रेंड में रहती है ये साड़ियां, मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें उनकी फेवरेट साड़ी

 

stone payal design for ladies

स्टोन डिजाइन

क्या आपको स्टोन ज्वैलरी पसंद है तो आप इस पायल डिजाइन को जरूर पहनें। इस तरह की पायल बहुत ही क्लासी और खूबसूरत लगती है। यह पायल पहनने में काफी हल्की है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।बाजार में इस तरह की पायल आपको 500 रुपये से लेकर 650 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। इस पायल डिजाइन में आपको अलग-अलग रंग के स्टोन भी मिलेंगे। इस पायल को पहनने से आपके पैरों को बहुत ही खूबसूरत लुक मिलेगा।

ghungru payal design

सिंपल और क्यूट डिजाइन

यह डिजाइन बहुत ही सिंपल और क्यूट लगता है। इस डिजाइन के पायल की ढेरों वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएगी। आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। इस तरह की पायल को आप आसानी से हर रोज घर पर या किसी फैमिली फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts