Fancy Payal Designs: महिलाओं को पायल पहनने का बहुत शौक होता है आपने देखा होगा महिलाएं अपने साज सिंगार में गहनों का शौक रखती है। ऐसे में शादी का सीजन भी शुरू हो चुका है शादियों में महिलाएं हैं नए नए तरह के गहने पहनती हैं। तो वहीं महिलाओं को ज्यादातर पायल के डिजाइन पसंद करने में कन्फ्यूजन होती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेस्ट फैंसी पायल के डिजाइंस Fancy Payal Designs लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। आप अपनी सोलह सिंगार को पूरा करने के लिए इन फैंसी पायल के डिजाइन को कैरी कर सकती हैं।
नीचे दिए गए हैं एक से बढ़कर एक फैंसी पायल के डिजाइन
फैंसी पायल
अगर आप इस पायल का डिज़ाइन खरीदना चाहते हैं तो नीचे आपको ये दो तरह के फैंसी पायल डिज़ाइन दिखा रहे हैं, आप इनमें से कोई भी पायल डिज़ाइन बनवा सकते हैं, यह पायल का डिज़ाइन बिल्कुल वैसा नहीं है जैसा इस समय सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
यह भी पढ़ें :- हमेशा ट्रेंड में रहती है ये साड़ियां, मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें उनकी फेवरेट साड़ी
स्टोन डिजाइन
क्या आपको स्टोन ज्वैलरी पसंद है तो आप इस पायल डिजाइन को जरूर पहनें। इस तरह की पायल बहुत ही क्लासी और खूबसूरत लगती है। यह पायल पहनने में काफी हल्की है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।बाजार में इस तरह की पायल आपको 500 रुपये से लेकर 650 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। इस पायल डिजाइन में आपको अलग-अलग रंग के स्टोन भी मिलेंगे। इस पायल को पहनने से आपके पैरों को बहुत ही खूबसूरत लुक मिलेगा।
सिंपल और क्यूट डिजाइन
यह डिजाइन बहुत ही सिंपल और क्यूट लगता है। इस डिजाइन के पायल की ढेरों वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएगी। आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। इस तरह की पायल को आप आसानी से हर रोज घर पर या किसी फैमिली फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें