spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Fashion Tips: ढीली जींस को अपनी कमर से इस तरह करें फिट, ये टिप्स एंड ट्रिक्स आएंगे काम

Fashion Tips: लड़कियां अक्सर शॉपिंग करती हैं और कुछ ऐसे कपड़े भी खरीद लाती है जो उनको फिट नहीं होता खासकर ऐसा जींस के साथ होता है कि लड़कियों को जींस तो बेहद पसंद आती है लेकिन वह उनके साइज की नहीं होती ढीली डाली होती है इसीलिए हम आज इस आर्टिकल Fashion Tips में आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं जिससे कि आप अपनी जींस को अपने कमर के साइज का बना सकती हैं। 

ढीली जींस

कपड़े ढीले होने का दूसरा कारण यह भी है कि हमारा वजन कम हो जाता है और कपड़े ढीले होने लगते हैं खास तौर पर जींस का पैंट ढीली जींस को पहनना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि यह बार-बार कमर से किस अपने लगती है लेकिन कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं जिनकी मदद से आप अपनी ढीली जींस के पेंट को अपने कमर से फिट कर पाएंगे।

मनपसंद जींस दोबारा पहनना चाहती

अगर आपने तेजी से वजन घटाया है तो जाहिर सी बात है कि पुरानी जींस ढीली हो गई होगी। लेकिन अगर आप अपनी मनपसंद जींस दोबारा पहनना चाहती हैं तो कुछ आसान हैक्स अपनाएं। जींस के बटन को बेल्ट के पास लगाएं। और फिर सामान्य रूप से बंद करें। जींस बिल्कुल आपकी कमर के साइज की हो।

रूमाल का उपयोग

रूमाल का उपयोग हाथ और मुंह को पोंछने के लिए किया जाता है। लेकिन रूमाल से और भी कई काम किए जा सकते हैं। इन्हीं में से एक है जींस को टाइट करना। बस रुमला को जींस के दोनों तरफ बेल्ट में बांधें और एक गाँठ बाँध लें। डन जींस आपकी कमर पर फिट बैठती है। आप चाहें तो सामने इसकी गांठ बांध लें। लेकिन राइट या लेफ्ट साइड पर लगाने से स्टाइलिश लगेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts