spot_img
Thursday, March 28, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Fashion Tips: बेस्ट फ्रेंड की शादी में अपने लहंगे पर न करें फिजूल खर्च, साड़ी को ही लहंगे स्टाइल में बंधे

Fashion Tips: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में हर महिला चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश देखें। इसके लिए महिलाएं नए नए तरह के कपड़े एक्सेसरीज लहंगे पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च करती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आज के समय में फैशन काफी आगे बढ़ चुका है अगर आप अपनी बेटी की शादी में लहंगा पहन रही है तो आपको बाजार से महंगे दाम पर लहंगा खरीदने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स Fashion Tips लेकर आए हैं जिसमें बताया जाएगा कि आप किस तरह से साड़ी को लहंगे की तरह बांध सकती हैं। अगर आपके वार्डरोब में खूबसूरत साड़ियां रखी हुई है तो आपको लहंगे पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यही साड़ियां आपको एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

लहंगे स्टाइल में साड़ी पहनने का आसान तरीका

ये स्टेप्स करें फॉलो

सबसे पहले शेपवियर पेटीकोट पहनें। ध्यान रखें कि पेटीकोट ढीला-ढाला न हो। इससे साड़ी अच्छे से लहंगा बन पाएगी।

पेटीकोट पर साड़ी को साधारण तरीके से लपेट लें।

फिर दाईं ओर से साड़ी पर छोटी छोटी प्लीट्स बना लें और इसे पेटीकोट के अंदर डालें।

यह भी पढ़ें :-ये चांदी के पायल आपको देंगे रॉयल लुक, अपने बजट में बाधाएं पैरों की खूबसूरती

Fashion Tips: How to Wear Saree Like Lehenga for Wedding Season Special

दूसरा आसान तरीका

सबसे पहले पेटीकोट बन लें।

फिर चार-चार इंच की मोटी प्लीट्स बनाएं और थोड़े- थोड़े गैप में अंदर की ओर टक करके पिन लगा लें।

अब जहां से पल्लू का बॉर्डर शुरू होता है, वहीं रुक जाएं। इससे आपका लहंगा घेरदार बनेगा।

Fashion Tips: How to Wear Saree Like Lehenga for Wedding Season Special

तीसरा तरीका

साड़ी से लहंगा बनाने की इस स्टाइल में आपको अलग से दुपट्टे की जरूरत नहीं होती। पल्लू से ही दुपट्टा बना सकते हैं।

स्टेप 5- साड़ी के पल्लू को आगे की ओर ले जाते हुए दाएं कंधे से खुला छोड़ दें।

आपका साड़ी से लहंगा बनाने का दूसरा स्टाइल भी तैयार है।

 

यह भी पढ़ें :- मनोरंजन से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts