Fashion Tips: आज के समय में पुरुष हो या महिलाएं फैशन करना सबको पसंद है। लड़कियां अपने वजन को लेकर काफी परेशान रहती है। जब वह ओवर वेट हो जाती है तो कपड़े सही फीट आते है लेकिन जब उनका वजन जरूरत से ज्यादा कम हो जाता है तो वही उनके फेवरेट टॉप ढीले हो जाते है। अगर आपके टॉप ढीले हो गए है तो आप उन्हें बिना सीले टाइट कर सकती है। इससे पहले भी हमने आपको कई तरह के फैशन टिप्स (Fashion Tips) बताए है जिसके जरिए आप अपना ढीला टॉप अपने फिटिंग का बना सकती है। इस तरह से आपको एक स्टाइलिश और नया लुक भी मिलेगा।
इस फैशन टिप्स से अपने टॉप को दें नया लुक
बेल्ट
आप अपने बिना सिले हुए टॉप को कसने के लिए एक बेल्ट का उपयोग कर सकते हैं। कमर पर स्टाइलिश सी बेल्ट आपको डिफरेंट लुक देगी। टॉप को टाइट करने के लिए इसे ऊपर से ही कैरी करें।
चूड़ी से बनाएं डिजाइन
लोग इन दिनों इस हैक को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि चूड़ी को अपने टॉप के बीच में या पीछे नीचे से फिट करना है और उसके ऊपर रबर लगाना है। यह हैक आपके कपड़ों को बिल्कुल नया लुक देगा।
टक इन
आप अपने टॉप को जींस या स्कर्ट के नीचे टक करके इसे नया लुक दे सकती हैं। टक करने के बाद यह फिट दिखेगी।