spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Fashion Tips For Men: ट्रेंड के साथ कीजिए फैशन, लुक दिखेगा एकदम स्टाइलिश, फॉलो करें ये ड्रेसिंग टिप्स

Fashion Tips For Men: आज के समय में फैशन करना बहुत बड़ी चीज है हर कोई चाहता है। कि वह खूबसूरत और स्मार्ट दिखे खासकर गर्मियों के मौसम में फैशन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ड्रेसिंग टिप्स लेकर आए हैं जिससे Fashion Tips For Men कि आप शादी हो या पार्टी कहीं भी स्मार्ट लुक में दिखेंगे लड़कों के साथ कई तरह की समस्याएं आती हैं लड़कों के लिए सिर्फ कपड़े ही ऐसा ऑप्शन है। जिन्हें कैरी कर केवल ट्रेंडी और स्टाइलिश देख सकते हैं अगर आप भी देसी बंदे हैं तो इन लुक्स को जरूर ट्राई करें।

मेंस अपने फैशन को ऐसे करें एक्सप्लोर

Slim Fit Mens Shirts offer Price On Amazon Freedom Festival Sale : टॉप ब्रांड की इन Slim Fit Mens Shirts पर मिल रही है बंपर छूट, चेक करें ये 5 टॉप डिमांडिंग शर्ट

फिटिंग पर हो ध्यान

कपड़े खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनकी फिटिंग सही हो। अगर आपका आउटफिट लूज है तो बहुत अजीब लगेगा। वहीं ज्यादा टाइट आउटफिट देखने में अजीब लगता है और आप इसे पहनकर सहज नहीं रह पाएंगी.

यह भी पढ़ें :- क्या आपके माथे पर भी दिख रही है झुर्रियां, तो ठीक कीजिए अपना खान पान

रंग होना चाहिए परफेक्ट

फंक्शन के अनुसार कपड़ों के रंगों का चयन करें। जींस या पैंट के साथ किस कलर की टी-शर्ट या शर्ट अच्छी तरह मैच करेगी इस बात का खास ख्याल रखें।

सिलवाते न हो

कपड़े पहनते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उन पर कोई सिलवट न हो। इन्हें फोल्ड करते समय भी ठीक से करें ताकि इसका शेप खराब न हो

जूतों का कलेक्शन

लड़कों के लुक में उनके जूतों का काफी अहम रोल होता है। ऐसे में अपने जूतों को साफ रखें। जूते आपके आउटफिट के हिसाब से ही होने चाहिए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts