- विज्ञापन -
Home Lifestyle Fashion Tips For Women: अपने पुराने कुर्ते को दें फैंसी लुक, बेस्ट...

Fashion Tips For Women: अपने पुराने कुर्ते को दें फैंसी लुक, बेस्ट फ्रेंड की मेहंदी फंक्शन पर आउटफिट का बचेगा खर्चा

Fashion Tips For Women: लड़कियां फैशन के मामले में कोई चांस नहीं लेती है वह मार्केट में आने वाली न्यू ड्रेसेस जरूर पहनना चाहती हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके वार्डरोब में रखी है पुराने कुर्ते भी फंक्शन पर आपके काम आ सकते हैं। जी हां हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स (Fashion Tips For Women) लेकर आए हैं जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह से आप अपने मनपसंद पुराने कुर्ते को एक फैंसी लुक दे सकती हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि लड़कियां अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी पर होने वाले सभी फंक्शन के लिए अलग-अलग आउटफिट पर खर्च करती हैं अगर आप अपने वार्डरोब में पड़े इस पुराने कुर्ते को फैंसी लुक देदे तो आपका खर्चा भी बचेगा।

- विज्ञापन -

अपने पुराने कर कुर्ते को ऐसे करें रीक्रिएट

वूलेन टैसल

कई ऐसी महिलाएं होती हैं जो अपने ड्रेस को खुद ही डिजाइन करती है। अगर आप उनमें से एक हैं तो आप अपनी सिंपल और प्लेन पुरानी कुर्ती को खुद एक नया डिजाइन दे सकती हैं, इसके लिए आप ये वुलन टाइसल जरूर इस्तेमाल करें इसका यूज लोग नेक लाइन और स्लीव्स पर करते हैं। आप इसे अपनी पुरानी कुर्ती में लगवा कर फैंसी लुक दे सकती हैं।

Kavmart® Heavy Handmade Stone Pearl Mix Handwork Big Size Neck line Golden  Work Heavy Designer Neck for Kurti ,Long Dress,Salwar(1 pcs) (Design-4) :  Amazon.in: Home & Kitchen

पैच वर्क

आप मार्केट से इस तरह का पैच वर्क खरीद सकती है जिससे कि आपका समय बचेगा। इससे आपको बहुत ही बढ़िया नेट डिजाइन मिलेगा यह मार्केट में आपको 100 से 150 में मिल जाएगा की कीमत पर मिल जाएगा।

लेस वर्क

महिलाओं को अलग अलग तरह का लैस पसंद होता है और मार्केट में कई तरह के खूबसूरत लैस मिलते हैं। किसी भी प्लेन कुर्ती को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। यह आपको ₹10 से ₹50 तक की कीमत में मिल जाएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version