spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Fashion Tips: शॉर्ट ड्रेस पहनने में होती है हिचकिचाहट या आती है शर्म, तो इस तरह पाएं कंफर्टेबल लुक

Fashion Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि लड़कियां शॉर्ट ड्रेस पहनने से कतराती हैं तो वहीं कई लड़कियां ऐसी भी है। जो आज के समय में शर्ट ड्रेस पहनकर खूब इंजॉय करती हैं, लेकिन अगर आप उनमें से हैं। जिसे शॉर्ट ड्रेस पहनने में शर्म आती है तो आज के साथ कल में कुछ ऐसे फैशन टिप्स Fashion Tips लेकर आए हैं जो आपके काम आएंगे। पार्टी हो या डेट पर जाना हो आज के समय में लड़कियां एक से बढ़कर एक शॉट ड्रेस पहनती है लेकिन कई बार ऐसा होता है। शॉर्ट ड्रेस में कुछ लड़कियां कंफर्टेबल होती हैं तो कुछ अनकंफर्टेबल फील करती है।

ऐसे पाएं शॉर्ट ड्रेस में कंफर्ट लुक

Fashion Hacks for wearing short dress in summer in hindi

स्टोकिंग

अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहनने में असहज महसूस करती हैं तो ड्रेस के नीचे स्टॉकिंग्स कैरी कर सकती हैं। इसे पहनने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें :-गर्मियों में है बेस्ट फ्रेंड की बर्थडे पार्टी, तो पहने ये स्टाइलिश ड्रेसेस

Fashion Hacks for wearing short dress in summer in hindi

ड्रेस के नीचे शॉर्ट्स

अगर आप अपनी ड्रेस के अंदर शॉर्ट्स पहनती हैं तो आपको डांस करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। शॉर्ट्स कैरी करने के बाद आप कहीं भी आराम से उठ-बैठ सकती हैं।

Fashion Hacks for wearing short dress in summer in hindi

हिल्स

अगर आप शॉर्ट ड्रेस में अनकम्फर्टेबल फील करती हैं तो हाई हील्स या ऐसे फुटवियर न पहनें, जिन्हें बार-बार ठीक करना पड़े। ऐसे फुटवेयर से दूर रहें जिन्हें हाथों से बंद करना पड़े।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts