spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Fashion Tips: शादी के हर रस्म में दिखना है सबसे स्टाइलिश, तो ये आउटफिट करें ट्राई

    Fashion Tips: शादी का सीजन भले ही कभी भी शुरू हो जाए, लेकिन इसकी तैयारियां महीनों पहले से ही शुरू हो जाती हैं। शादी की तारीख तय होते ही लोग शादी की जगह, होटल, कैटरिंग और अन्य काम फाइनल करने में लग जाते हैं। इसमें सबसे अहम है शादी की शॉपिंग Fashion Tips करना। जब किसी के घर में शादी होती है तो शादी से लेकर हल्दी, मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन तक की हर रस्म के लिए अलग-अलग कपड़ों की खरीदारी की जाती है।

    शादी के हर फंक्शन में रहेगा आपका जलवा

    Styling Tips you can wear these type of clothes for stylish look

    शरारा सूट

    शरारा सूट बहुत प्यारा लग रहा है. अगर आप इसे किसी भी शादी समारोह में पहनेंगी तो आपका लुक बेहद अलग दिखेगा। यह बहुत आरामदायक परिधान है.

    यह भी पढ़ें :-कॉलेज की लड़कियों पर खूब जचेगा ये एंक्लेट डिजाइंस, जींस तो या सूट किसी भी आउटफिट के साथ होगा मैच

     

     

    Styling Tips you can wear these type of clothes for stylish look

    जंपसूट

    वैसे तो जंपसूट कूल दिखने के लिए पहने जाते हैं, लेकिन आजकल बाजार में सिल्क और ज़री वर्क वाले जंपसूट भी उपलब्ध हैं, जो बहुत प्यारे लगते हैं।

    हैवी वर्क वाला कुर्ता

    हैवी वर्क वाला कुर्ता और प्लाजो पहनकर आप काफी अलग दिख सकती हैं। अगर आप इसे पहन लेंगे तो दोबारा पहनने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।

    Styling Tips you can wear these type of clothes for stylish look

    सिल्क साड़ी

    आप चाहें तो सिल्क साड़ी का को-ऑर्ड सेट बनवा सकती हैं। यह बेहद स्टाइलिश दिखता है. इसे आप कभी भी आसानी से पहन सकती हैं.

     

     

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts