spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Fashion Tips: सासू मां को फर्स्ट मीटिंग में करें इंप्रेस, इस ट्रिक से पहने साड़ी, दिखेंगी स्टाइलिश

Fashion Tips: भारतीय महिलाएं अक्सर साड़ी पहनी है लेकिन साड़ी पहनने के कई तरीके होते हैं अगर आपके ससुराल वाले देखने आ रहे हैं तो आप पहले इंप्रेशन में सबका दिल जीत सकती हैं। अगर आप अपनी सासू मां का फर्स्ट मीटिंग में दिल जीतना चाहती है तो हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक से साड़ी पहने। आज के जमाने मैं नए नए फैशन टिप्स अपनाने लगे हैं लेकिन साड़ी पहनने का फैशन वही पुराना है। अगर आप भी नए फैशन के अनुसार ढलना चाहती हैं तो यह ट्रिक जरूर अपनाएं।

इस तरह पहने साड़ी लगेंगी स्टाइलिश

Saree Draping Tips to Look Stylish and Gorgeous How To wear Saree

शिल्पा स्टाइल

साड़ी को मॉडर्न स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो इसे पैंट स्टाइल में पहन सकती हैं। आप साड़ी को लेगिंग्स या जींस के ऊपर ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले साड़ी की प्लीट्स बनाएं और उसे अपनी कमर के बीच में एडजस्ट करें। फिर साड़ी को पीछे से सामने लाकर प्लीट्स सेट करें। पल्लू को शोल्डर पर पिनअप करते हुए थोड़ा ढीला रखें। यह स्टाइल आपको पार्टी में सबसे अलग और ग्लैमरस लुक देगा।

Saree Draping Tips to Look Stylish and Gorgeous How To wear Saree

ब्लाउज पल्लू ऐसे रखें

इन दिनों साड़ी से ज्‍यादा ब्‍लाउज पर ध्‍यान दिया जा रहा है। आप ब्लाउज का डिजाइन इस तरह से बनवा सकती हैं जो आपको आकर्षक लुक दे। इसके अलावा आप साड़ी को क्रॉप टॉप के साथ या फिर जैकेट स्टाइल शॉर्ट टॉप के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप पल्लू बदलकर भी एक नया स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

Saree Draping Tips to Look Stylish and Gorgeous How To wear Saree

मुंह दिखाई में ऐसे सामने आए

अगर आपकी मुंह दिखाई हो रही है तो आप इस तरह की लाइट ब्लू साड़ी जरूर पहने। इससे आपका पहला इंप्रेशन अच्छा रहेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts