- विज्ञापन -
Home Lifestyle Fashion Tips: गर्मियों में ऐसे बचाएं अपने चेहरे की रंगत, स्टाइलिश तरीके...

Fashion Tips: गर्मियों में ऐसे बचाएं अपने चेहरे की रंगत, स्टाइलिश तरीके से करें स्कार्फ का इस्तेमाल

Fashion Tips: गर्मियों का मौसम आ चुका है अप्रैल के महीने में तपती गर्मी पड़ने लग गई है इस चिलचिलाती धूप में चेहरे की रंगत बिगड़ने लग जाती है सेहत के साथ-साथ तेज धूप और गर्मी हमारे चेहरे पर भी असर करती है। ऐसे में टैनिंग जैसी समस्या हो जाती है। धूप से निकलने वाली यूवी किरणों हमारी आंखों और बालों पर बुरा असर डालती हैं ऐसे में हमें इस एरिया को कवर करके चलना चाहिए। अगर आप ही वर्किंग वुमन है तो घर से निकलने से पहले स्कार्फ लेकर जरूर निकले जिससे कि आप अपने चेहरे के निखार को बचा सकेंगे और आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैरी को किस तरीके से कैरी करना है।

गर्मी में ऐसे करें स्कार्फ का इस्तेमाल

- विज्ञापन -

Summer Fashion Tips: How To Wear Scarf in Summer to Look Stylish Know Fashion Tips in Hindi

लूप स्टाइल

स्कार्फ आपके ड्रेसिंग सेंस को बदल सकता है. अगर आप सिंपल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो दुपट्टे को क्लासिक लूप स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। एक शर्ट या टॉप के साथ, अपनी गर्दन के चारों ओर लंबाई में एक बड़ा दुपट्टा लपेटें। अगर आपने प्लेन ड्रेस पहनी है तो कलरफुल और प्रिंटेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

कैप स्टाइल

केप स्टाइल लुक इन दिनों काफी चलन में है। इस तरह दुपट्टे को ड्रेप करके आप कंधों को बेहतर दिखा सकती हैं। दुपट्टे को खोलकर बीच से इस तरह मोड़ें कि दुपट्टे का तिकोना आकार बन जाए। अब दुपट्टे को कंधों से पहन लें और उसके दोनों सिरों पर सामने की तरफ गांठ बांध लें। स्लीवलेस टॉप या कुर्ती के साथ इस तरह का लुक बेहद स्टाइलिश लगता है।

बो टाई स्कार्फ

बो लुक ट्रेंड में है। आप गर्मियों में भी अपने दुपट्टे को बो टाई स्टाइल में बांधकर स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसके लिए दुपट्टे को गर्दन के पीछे की तरफ से इस तरह पहनें कि दुपट्टे का आखिरी सिरा सामने की तरफ हो। अब दोनों सिरों को धनुष की तरह बांध लें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version