- विज्ञापन -
Home Lifestyle Fashion Trends 2023: नए साल में ये पुराने फैशन रहेंगे ट्रेंडिंग, रोजी...

Fashion Trends 2023: नए साल में ये पुराने फैशन रहेंगे ट्रेंडिंग, रोजी चीक्स से लेकर ग्लॉसी लिप्स का रहेगा ट्रेंड

- विज्ञापन -

Fashion Trends 2023: साल 2022 खत्म होने वाला है, साथ ही सभी को नए साल Fashion Trends 2023 का बेसब्री से इंतजार है. साल बदलने के साथ बहुत कुछ बदलेगा। ऐसे में मेकअप लुक पुराना कैसे हो सकता है। साल 2023 में मेकअप के कई नए ट्रेड भी देखने को मिलेंगे। जिसमें आप इन पांचों को आसानी से फॉलो कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो खास मेकअप लुक्स जिन्हें आप अपने चेहरे पर लगाना चाहेंगी।

न्यूड शेड और मैट लिप

न्यूड शेड और मैट लिप कलर का चलन काफी समय से चला आ रहा है। लेकिन नए साल पर आपको स्टेटमेंट लिप्स का ट्रेंड देखने को मिलेगा। बोल्ड लिप कलर जिसमें डार्क कलर के लिप आउटिंग के साथ होठों को शेप दिया जाएगा। साथ ही मैट फिनिश की जगह ग्लॉसी लिप्स का चुनाव करें, यह इस साल ग्लैमरस लगेगा।

मैटेलिक कलर का ट्रेंड

आंखों को खास शेप देने के लिए ट्रेंड में रहेगा आई लाइनर आई शैडो पैलेट में मैटेलिक कलर का ट्रेंड देखने को मिलेगा. अगर आप बोल्ड मेकअप फॉलो करना चाहती हैं तो स्पेशल मेटैलिक कलर नाइट पार्टी के लिए ट्रेंडी लुक देगा।

ब्लश का इस्तेमाल

केवल ब्रोंज़र और हाइलाइटर पुराने हैं। गालों को लाल और गुलाबी कर खूबसूरती बढ़ाने का चलन चल रहा है। साल 2023 में भी रोजी चिक्स का चलन रहेगा। गालों पर ब्लश और नाक की नोक इस साल भी पसंदीदा रहेगी। तो आप बेझिझक गुलाबी, लाल और नारंगी रंग के ब्लश का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version