spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Father’s Day 2023: ना महंगे कपड़े ना महंगे गिफ्ट, फादर्स डे पर पापा को दे अपना थोड़ा सा समय

Father’s Day 2023: 18 जून को फादर्स डे आने वाला है इस दिन अपने पिता के लिए क्या कुछ नहीं करते महंगे महंगे कपड़े गिफ्ट करते हैं महंगी जगह पर घूमने ले जाते हैं महंगे रेस्टोरेंट में खाना खिलाते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसा फादर्स डे गिफ्ट आइडिया देंगे जिसे आप पापा Father’s Day 2023 को देख कर खुश कर सकते हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में परिवार के पास इतना समय नहीं होता कि वह एकजुट होकर क्वालिटी टाइम बिता सकें। इसलिए आप 18 जून यानी फादर्स डे के दिन अपने पिता को अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त जरूर दें इससे आपके पिता जरूर खुश हो जाएंगे। और फादर्स डे का दिन भी उनके लिए स्पेशल बन जाएगा।

Meaningful Ways to Celebrate Father's Day | Blog | hampers.com

इंडोर गेम्स

आप घर में पापा के साथ कुछ ना कुछ गेम खेल सकते हैं जिससे कि घर में हंसी खुशी का माहौल बना रहे और पापा के साथ आप समय नहीं बिता सकते हैं। गेम खेलने के दौरान पूरा परिवार एक साथ होगा और पापा के लिए यह खास गिफ्ट होगा कि आप उन्हें अपने बिजी वक्त में से कुछ समय देंगे।

 

यह भी पढ़ें :-अगर आपको एथनिक वियर है पसंद, तो ट्राई करें ये प्लाजो और सलवार डिजाइंस

 

 

29,000+ Dinner With Dad Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock | Restaurant, Eating steak

डिनर

पूरी फैमिली एक साथ बैठकर रात के डिनर में कुछ खास बना कर खाएं जिससे कि पापा का दिन अच्छा बने फादर्स डे के दिन आप अपने पापा की मनपसंद चीजें डिनर में शामिल करें और पूरा समय घर में बताएं।

9 Last Minute Father's Day Gift Ideas - Gay's Guide Approved

मजेदार बातें

18 जून यानी फादर्स डे के दिन आप अपने पिता के साथ अपने बचपन की कुछ खट्टी मीठी बातें कर सकते हैं जिसे याद करके आपके पिता भी खुश होंगे और आपको भी अच्छा लगेगा। फादर्स डे के दिन आप अपने पिता के साथ समय बिताते बिताते कुछ मजेदार बातें जरूर करें जोकि आपके बचपन से जुड़ी हुई हो।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts