spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Father’s Day Gift On Amazon: कम बजट में पापा के लिए खरीदें बेस्ट गिफ्ट, एमेजॉन लाया है मनी सेविंग गिफ्ट्स कलेक्शंस

Father’s Day Gift On Amazon: अगर आप भी फादर्स डे के दिन अपने पापा को कोई स्पेशल देख कर देना चाहती है तो आप ऐमेज़ॉन से सस्ते में बेस्ट गिफ्ट खरीद सकती है क्योंकि किसी भी खास ओकेजन पर अमेजॉन अपनी बेस्ट सेल में धांसू ऑफर लेकर आता है तो वही आज अमेजॉन सेल Father’s Day Gift On Amazon में आपको बेस्ट गिफ्ट आइडियाज भी मिलेंगे जहां आप कम कीमत पर अपने पापा का दिन स्पेशल बना सकते हैं। फादर्स डे के खास दिन अगर आप मार्केट से अपने पापा के लिए गिफ्ट खरीदना भूल गई है या फिर महंगे गिफ्ट होने के कारण नहीं खरीद पा रहे तो ऐसे में ऐमेज़ॉन मनी सेविंग गिफ्ट आइडियाज लेकर आया है जो आप अपने पापा को दे सकती हैं।

फादर्स डे पर अमेजॉन से खरीदें गिफ्ट

लंचबॉक्स

आप Amazon से Jaypee Plus Hotpot Electric Lunchbox प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके पापा के लिए अच्छा गिफ्ट होगा, जिससे वो ऑफिस में गर्म खाना खा सकते हैं। वैसे तो इस लंचबॉक्स की कीमत 1,320 रुपये है, लेकिन इसे 900 रुपये में बेचा जा रहा है.

यह भी पढ़ें :-फादर्स डे पर पापा को दें स्मार्ट एंड हैंडसम लुक, गिफ्ट करें ये स्टाइलिश शर्ट पैंट

 

 

ट्रिमर

Philips BT1232 ट्रिमर एक कॉर्डलेस ट्रिमर है जिसे USB की मदद से आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग इंडिकेटर और ट्रैवल लॉक भी है। इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसकी कीमत आपको 708 रुपये होगी।

चॉकलेट

अगर आपके पिता को मीठा पसंद है और वह हर दिन के बाद कुछ मीठा खाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप Amazon से Ferrero Collection का एक बॉक्स खरीद सकते हैं, जिसमें 24 चॉकलेट के टुकड़े दिए जाते हैं। इस बॉक्स की कीमत आपको 990 रुपये होगी।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts