spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Father’s Day: पापा के साथ जरूर घूमने ये जगहें, बचपन की सारी यादें हो जाएंगी ताजा

Father’s Day: फादर्स डे का खास दिन आने वाला है। इस दिन बच्चे अपने पिता के लिए कुछ खास करने की सोचते हैं। अगर आप भी अपने पिता के लिए फादर्स डे Father’s Day पर कुछ अलग और कुछ खास करना चाहते हैं, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने पिता के संग घूमने जा सकते हैं। खास बात तो यह है कि आप इन जगहों पर घूमने के साथ ही बचपन की सारी यादें ताजा कर जाएंगे। तो चलिए जानते हैं फादर्स डे ट्रैवल प्लेसिस के बारे में जहां पर आप अपने पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं साथ ही बचपन की खट्टी मीठी यादों को दोबारा जी सकते हैं।

फादर्स डे पर पापा को घुमाएं ये जगहें

National Brothers Day 2023 Places to Travel with Elder or Younger Brother Know About Locations

ट्रेकिंग धर्मशाला

फादर्स डे मनाने के लिए धर्मशाला बेहतरीन जगह है। हिमाचल प्रदेश के इस हिल स्टेशन पर भाई के साथ ट्रैकिंग पर जाएं। यहां का सबसे लोकप्रिय ट्रैक त्रिउंड ट्रैक है, जहां आप कैंपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यहा से हिमालय के खूबसूरत नजारे दिखते हैं। बचपन में पिता के साथ खेलते हुए एडवेंचर का मजा लेते थे, ट्रैकिंग भी उसी याद को ताजा कर देगी।
National Brothers Day 2023 Places to Travel with Elder or Younger Brother Know About Locations

राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश

इस मौसम में रिवर राफ्टिंग का काफी मजा आता है। बजट में आप रिवर राफ्टिंग करने के लिए ऋषिकेश जा सकते हैं। ऋषिकेश में पिता के साथ रिवर राफ्टिंग करना बहुत मजेदार होगा और फादर्स डे का सेलिब्रेशन मेरा बन जाएगा।

National Brothers Day 2023 Places to Travel with Elder or Younger Brother Know About Locations

डाइविंग के लिए कोवलम

केरल घूमने के लिए एक शानदार जगह है। भाई के साथ केरल के कोवलम में स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां बोट हाउस में रहने का अनुभव भी मिलेगा। कोवलम में, समुद्र तट तक पहुँचने या स्कूबा बिंदु पर जाने के लिए पानी के नीचे के स्कूटरों का उपयोग किया जाता है। स्कूबा डाइविंग के लिए यह काफी अनोखी जगह है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts