Finger Mehndi Designs: हर महिला को मेहंदी लगाना पसंद होता है भारतीय संस्कृति में मेहंदी के बिना कोई भी त्यौहार अधूरा माना जाता है। वेडिंग सीजन हो या फिर कोई त्यौहार महिलाएं मेहंदी फंक्शन के लिए इंटरनेट की दुनिया में कई सारी मेहंदी के डिजाइंस के बीच कंफ्यूज Finger Mehndi Designs हो जाती है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। ज्यादातर महिलाएं उंगलियों पर किस तरह के मेहंदी के डिजाइन बनाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। लेकिन इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक फिंगर मेहंदी के डिजाइंस मिलेंगे।
बहुत आसान है ये फिंगर मेहंदी के डिजाइंस
जाल वर्क मेहंदी
कई महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें उंगलियों पर मेहंदी के डिजाइंस भरा भरा सा लगाना अच्छा लगता है ऐसे में आपके लिए यह जाल वर्क वाला मेहंदी का डिजाइन बेस्ट रहेगा। यह डिजाइन आपकी उंगलियों को अट्रैक्टिव बनाएगी साथ ही कम समय भी लगेगा।
फूल डिजाइन
अगर आप मेहंदी लगाते समय अपनी उंगलियों को भरा भरा दिखाना चाहती है तो यह फूलों वाली डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा इससे आपकी मेहंदी भरी-भरी दिखेगी और उंगलियों का अच्छा लुक आएगा।
डॉट डिजाइन
आपने अगर पूरे हाथ में मेहंदी लगा ली है और उंगलियों की बारी है तो आप उस पर डॉट डिजाइन बना सकती हैं। आज के समय में काफी पसंद की जा रही है. डॉट में लटकन, फूलों आदि डिजाइन बनाकर उंगलियों को भर दिया जाता है।