spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Finger Mehndi Designs: हाथ के पीछे वाली उंगलियों पर बेहद खूबसूरत लगेंगे ये मेहंदी के डिजाइंस, यहां है बेस्ट ऑप्शन

Finger Mehndi Designs: अक्सर आपने देखा होगा कि महिलाएं मेहंदी लगाती हैं उन्हें देखकर बच्चे भी मेहंदी लगाने की जिद करने लग जाते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेस्ट मेहंदी के डिजाइंस Finger Mehndi Designs लेकर आए हैं जो नन्ही परी के हाथों पर काफी अच्छे लगेंगे।

बच्चों के लिए बेस्ट है यह वाले मेहंदी के डिजाइंस

78+ Latest Finger Mehndi Designs 2023 (Updated Images)

फ्लोरल

बच्चों के छोटे हाथों पर हैवी मेहंदी डिजाइन की जगह आप फ्लोरल चेन डिजाइन लगा सकती हैं। इसे लगाना आसान है और यह बच्चों के हाथों में खूबसूरत भी लगता है।

20 Trending Finger Mehndi Designs for Gorgeous Ladies in 2023 - BattaBox

डॉट डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन बहुत पारंपरिक है। बच्चों के छोटे हाथों पर यह मेहंदी डिजाइन बहुत खूबसूरत लगती है। वैसे यह मेहंदी डिजाइन बड़े हाथों पर भी लगाई जाती है। लेकिन बच्चों के हाथों में यह कम समय में आसानी से लग जाता है और इससे बच्चे के हाथ भरे हुए भी लगते हैं।

यह भी पढ़ें :-ब्लैक या रेड ड्रेस के साथ मैच करें ये नेल आर्ट डिजाइंस, पूरा लुक दिखेगा परफेक्ट

 

 

60+ Royal Finger Mehndi Designs For Special Events

हथफूल

वैसे तो हाथफूल एक गहना है, लेकिन मेहंदी में हाथफूल डिजाइन का फैशन हमेशा चलन में रहता है। मेहंदी के इस डिजाइन को बच्चे के हाथों पर भी आसानी से लगाया जा सकता है। इस डिजाइन को हाथों के पिछले हिस्से में लगाया जाता है। आप डिजाइन को कलाई से लेकर मिडिल फिंगर तक फैलाकर हाथफूल बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts