- विज्ञापन -
Home Lifestyle Finger Mehndi Designs: हाथों की उंगलियों पर खूब जाचेंगे ये ट्रेंडी मेहंदी...

Finger Mehndi Designs: हाथों की उंगलियों पर खूब जाचेंगे ये ट्रेंडी मेहंदी के ये डिजाइंस, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती

Finger Mehndi Designs

Finger Mehndi Designs: महिलाओं को मेहंदी लगाने का बहुत शौक होता है अक्सर आपने देखा होगा, कि किसी भी शादी या पार्टी में जाने से पहले महिलाएं एक हफ्ते पहले से ही मेहंदी के डिजाइंस सिलेक्ट करने लग जाती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको फिंगर के बेस्ट डिजाइंस Finger Mehndi Designs दिखाएंगे जो आपकी उंगलियों पर खूब जच आएंगे यह वह डिजाइन है जो 2022 में खूब ट्रेंडिंग रहे हैं सभी महिलाओं ने अपने व्रत या फिर किसी त्योहार में इस फिंगर मेहंदी के डिजाइन को खूब लगाया है। तो चलिए देखते हैं फिंगर मेहंदी के एक से बढ़कर एक खास डिजाइंस।

आपकी उंगलियों पर बेहद खूबसूरत लगेंगे मेहंदी के यह डिजाइंस

- विज्ञापन -

यूनिक स्टाइल की मेहंदी

अगर आप मॉडर्न और यूनिक स्टाइल की मेहंदी लगाना पसंद करती हैं तो आप इस तरह से रिंग फिंगर पर फूल-पत्ती या बेल की डिजाइन बनाकर हाथों के साइड में ले जाकर बॉर्डर बना सकती हैं। वहीं इस तरह के डिजाइन आपके लुक को काफी स्टाइलिश बनाने में मदद करेंगे। अंगूठी का डिजाइन छोटा रखें ताकि आपकी उंगलियां खूबसूरत दिखें।

यह भी पढ़ें :-अगर आपके पापा है मॉर्डन, तो फादर्स डे पर उन्हें गिफ्ट करें ये फैंसी वॉलेट

मोर डिजाइन

मेहंदी में मोर डिजाइन को काफी पसंद किया जाता है। वहीं अगर आप भी इस डिजाइन को उंगलियों पर बनाना चाहते हैं तो इस तरह आप बेल स्टाइल में मोर और उसके पंखों को बना सकते हैं। ध्यान रहे विंग्स बनाने के लिए बारीक डिजाइन बनाएं और टूथपिक की मदद से फैला लें। वहीं आप हाथों के अलावा भी इस तरह की बेल को टैटू जैसा बनवा सकते हैं।

फूल या पत्ते डिजाइन

वहीं अगर आप सभी उंगलियों पर डिजाइन बनाना चाहते हैं और साथ ही चाहते हैं कि आपकी उंगलियां लंबी दिखें तो इस तरह से आप उंगलियों के बीच में लाइन खींचकर डिजाइन बना सकते हैं। आकर्षक लुक देने के लिए आप फूल या पत्ते बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version