spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

First Aid Box On Travel: यात्रा करते समय न भूलें फर्स्ट एड बॉक्स, एमरजेंसी में आएगा काम

First Aid Box On Travel: गर्मी का मौसम चल रहा है और बच्चों की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं और ऐसे लोग कहीं जाना या फिर अपनी मनपसंद जगह जाना पसंद करते हैं. इसके लिए आप हर तरह की तैयारी करते हैं. कपड़ों से लेकर त्वचा के उत्पाद, जूते, चप्पल, चश्मा और कई चीजें धूप से बचने के लिए उनके बैग में रखी जाती हैं, लेकिन साथ ही लोग अक्सर यात्रा करते समय सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक को भूल जाते हैं, वह है फर्स्ट एड बॉक्स. यात्रा के दौरान यह सबसे जरूरी चीज है. इसमें कई तरह की दवाओं को शामिल करना बेहद जरूरी है. प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाता है और किसी भी आपात स्थिति में काम आ सकता है. प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स में वे सभी आवश्यक चीजें होनी चाहिए जिनकी आपको कभी आवश्यकता हो सकती है.

संक्रमण से बचना बेहद जरूरी

गर्मियों में आप जहां भी घर से बाहर जाएं तो जरूरी दवाएं अपने साथ जरूर ले जाएं, क्योंकि हर जगह का माहौल अलग होता है और ऐसे में छोटे-मोटे संक्रमण से बचना बेहद जरूरी है. प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स में बुखार, उल्टी, सिरदर्द, खांसी जैसी दवाओं को अवश्य शामिल करें. कुछ लोगों को यात्रा के दौरान ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कभी-कभी मौसम और पानी के बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम भी हो जाता है. इसके अलावा चोट में लगाई जाने वाली दवाई जरूर रखें. यात्रा करते वक्त छोटे-मोटे कट शरीर में लग जाते हैं. उसके लिए यह दवाइयां फायदेमंद रहेगी. इसके साथ ही सबसे जरूरी चीज हेंडी प्लास्ट खास तौर पर अपने फर्स्ट एड बॉक्स में रखें.

Also Read: Benefits of Neem Leaves: नीम का पत्ता है दवाखाना, पत्ते चबाने से होते हैं अनगिनत फायदे

बॉक्स में ये चीजें जरूर रखें
 
इसके अलावा थर्मामीटर, हैंड सेनटाईजर, दर्द में राहत पहुंचाने वाला कोई स्प्रे, एंटीबायोटिक्स के साथ बायोटिक्स, व  बुखारा, सिरदर्द, हल्की-फुल्की खांसी-ज़ुकाम जो किसी नई जगह पर होना आम बात है कि में तुरंत राहत देने वाली दवाइयां ज़रूर रखें. इसके अलावा गैस और अपच से सम्बंधित दवाएं व लिप बाम, सनस्क्रीन लोशन,  रिपेलेंट लोशन, आदि. यह सब चीजें आपके फर्स्ट एड बॉक्स में होनी चाहिए. यह भी ध्यान रखें कि इन दवाइयों की डेट एक्सपायर न हो.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts