- विज्ञापन -
Home Lifestyle Nail Art For Rose Day: रोज डे पर इस तरह करे नेल...

Nail Art For Rose Day: रोज डे पर इस तरह करे नेल आर्ट डिजाइन, इन फैशन ट्रेंड को करें फॉलो

Nail Art For Rose Day

Nail Art For Rose Day: फरवरी प्यार का महीना कहा गया है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। लेकिन प्यार का पहला दिन 7 फरवरी से ही शुरू हो जाता है। जी हां पहला दिन रोज डे मनाया जाता है। ऐसे में हर प्रेमी जोड़ा इस दिन को एक-दूसरे के लिए खास बनाने की कोशिश करता है। लड़किया उस दिन अच्छा दिखने के लिए अपने कपड़ों से लेकर मेकअप तक सब कुछ पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए तैयार करती हैं। वहीं महिलाओं को नेल आर्ट का बहुत शौक होता है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस रोज डे पर कैसा नेल आर्ट करवा सकते हैं।

रेड विंटर नेल आर्ट (Nail Art For Rose Day)

- विज्ञापन -

फरवरी में सर्दियों के समय में ही वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। ऐसे में आप रोज डे के दिन रेड विंटर-थीम पर नेट आर्ट बना सकते हैं। आप इस पर लाल दिल, रोज के फूल या बस लाल रंग के नेल आर्ट करवा सकते हैं। नाखूनों पर इसे बनाने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल किया जाता है।

Nail Art For Rose Day
Nail Art For Rose Day

यह भी पढ़ें: JACKFRUIT RECIPE: सिंपल सब्जी खा कर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें कटहल की ये 2 लजीज रेसिपी

डबल शेड नेल आर्ट

इन दिनों डबल शेड नेल आर्ट काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप रोज डे के दिन वाईट और रेड का थीम रख के डबल शेड नेल आर्ट बना सकते हैं। इसे करने के लिए नाखूनों को दो कलर में सैड बनाया जाता है। आप अपनी पसंद के अनुसार ने पेंट का कलर भी चूज कर सकते हैं।

ग्लिटर नेल आर्ट (Nail Art For Rose Day)

रोज डे के पार्टी के लिए आप रेड ग्लिटर नेल आर्ट करा सकते हैं। ये नेल आर्ट बहुत खूबसूरत बनेगा। ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा। अब इस तरह की डिज़ाइन के लिए नेल स्टीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version