Home Remedies For Dark Elbows And Knees: गर्मी का मौसम आ गया है और चिलचिलाती धूप के ज्यादा संपर्क में रहने से त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है। ऐसी ही एक समस्या है कोहनियों और घुटनों का काला पड़ना, जिसके कारण हम अपने मनपसंद कपड़े भी नहीं पहन पाते क्योंकि घुटनों और कोहनियों के काले होने से हमारी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। दरअसल, कई लोग त्वचा का कालापन हटाने के लिए पार्लर या ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन बार-बार पार्लर का चक्कर लगाना जेब पर भारी पड़ सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू उपाय के बारे जिससे आप कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने में मदद कर सकते हैं।
आलू (Home Remedies For Dark Elbows And Knees)
आलू हर घर में उपलब्ध हो जाते है। आलू का रस रोज़ाना लगाने से काले धन से छुटकारा पाया जा सकता है कोहनी और घुटने पर आलू का रस लगाने से कालापन को दूर कर सकते हैं।
हल्दी
हल्दी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने के लिए आप हल्दी में दूध और शहद मिलाकर लगा सकती है।
यह भी पढ़ें : RELATIONSHIP TIPS: अपने पार्टनर से भूलकर भी न पूछे ये 4 सवाल, रिलेशनशिप हो सकता है खराब
नारियल तेल
नारियल तेल को हेल्थ और सुंदरता दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नारियल तेल से मसाज कर कोहनी और घुटने के खालीपन को दूर कर सकते हैं।
नींबू (Home Remedies For Dark Elbows And Knees)
नींबू को नेचूरल ब्लीच के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन पाया जाता है। जो डेड स्किन को हटाने और स्किन टोन को बढ़ाने में मदद करता है। ये नई कोशिकाओं के विकास में मदद करता है।