spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Forest Travel Places: वीकेंड पर करें दिल्ली के जंगलों की सैर, दोस्तो के साथ आज ही बनाएं प्लान

Forest Travel Places: घूमने फिरने की तो बहुत सी जगह आपने अपने दोस्तों के साथ इंजॉय किया होगा। लेकिन इस वीकेंड ट्रेवल प्लेसिस और खूबसूरत जगह Forest Travel Places से हटकर कोई मजेदार ट्रिप प्लान करें। अगर आप ही मजेदार जगह पर घूमने फिरने के शौकीन है तो आप दिल्ली की इन जंगलों में घूम सकते हैं। कुछ जगह ऐसी हैं जहां घूमने का खर्चा ज्यादा है तो कुछ जगहों पर घूमने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। हालांकि, अगर आपके पास यात्रा के लिए ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं है और यात्रा के खर्च को भी कम करना चाहते हैं, तो आप दिल्ली में स्थित जंगलों की यात्रा कर सकते हैं। जिम कॉर्बेट या किसी और जंगल जैसा माहौल आपको दिल्ली में ही मिल जाएगा। प्रकृति प्रेमियों के लिए दिल्ली में कुछ खूबसूरत जंगल हैं। आप इन प्रसिद्ध जंगलों को कम समय और बजट में घूम सकते हैं।

दिल्ली की ये जंगल है बहुत खूबसूरत

Weekend Travel Tips Best Forest to Visit in Delhi at Weekend in Hindi

तुगलकाबाद रिज वन

तुगलकाबाद रिज वन, दक्षिणी रिज वन दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर स्थित है। यह जंगल 6200 हेक्टेयर के हरे-भरे क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां पक्षियों की 193 प्रजातियां और कई तरह के पौधे देखे जा सकते हैं। तितलियों की 80 से अधिक प्रजातियों के अलावा, यहां ब्लू बुल, ब्लैकबक, ब्लैक नेप्ड खरगोश, साही, सिवेट, सियार भी देखे जा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-एक दिन के ट्रिप में बहलाएं बच्चों का मन, आज ही घूमें दिल्ली की ये जगह

 

 

Weekend Travel Tips Best Forest to Visit in Delhi at Weekend in Hindi

रजोकरी वन

भीड़ और प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली के रजोकरी जा सकते हैं। यहां की झाड़ियां और लहलहाते पेड़ ठंडी हवा और सुकून भरा माहौल देते हैं। यह जंगल छोटे-छोटे गांवों और खेतों से घिरा हुआ है। आप वीकेंड पर यहां परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आ सकते हैं।

Weekend Travel Tips Best Forest to Visit in Delhi at Weekend in Hindi

जहांपनहा फॉरेस्ट

जहांपना का जंगल चिराग दिल्ली में मौजूद है। इस जंगल में हर सुबह लोग घूमने आते हैं। जहांपनाह के जंगल में एक लाफिंग क्लब भी है। आप यहां ताजी हवा में मॉर्निंग वॉक के लिए आ सकते हैं और लाफिंग थेरेपी आजमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts