- विज्ञापन -
Home Lifestyle Front Hand Mehndi Designs: अपनी शादी में जरूर ट्राई करें ये फ्रंट...

Front Hand Mehndi Designs: अपनी शादी में जरूर ट्राई करें ये फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइंस, सहेलियों को भी पसंद आएगा ये लेटेस्ट लुक

Front Hand Mehndi Designs: महिलाएं अपनी शादी के दिन बेहद खूबसूरत देखना चाहती है इसके लिए वह क्या कुछ नहीं करती है अपने महंगे लहंगे आउटफिट से लेकर पार्लर तक पर अच्छा खासा खर्च कर देती है अगर आप मेहंदी के डिजाइंस को लेकर कंफ्यूज है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ आसान फ्रंट हैंड मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे।

इस वेडिंग सीजन जरूर ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस

- विज्ञापन -

Front hand arbic mehndi designs

अरेबिक डिजाइन

यूं तो आपको मेहंदी के कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कुछ अलग ढूंढ रही हैं, तो निश्चित रूप से आप मुगल वास्तुकला से प्रेरित अरबी डिजाइनों का चयन कर सकती हैं। इस डिजाइन को हाथों पर घंटी, जाल और मंडला कला के साथ लगाया जाता है जैसे- हाथों की उंगलियों पर जाल और बीच में घंटी और मंडला कला को मुगलई वास्तुकला यानी ललित शैली में डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें RELATIONSHIP TIPS: आपका दोस्त है स्वार्थी, ये संकेत खोलेंगे पोल, आज ही तोड़े रिश्ता

अरेबिक चेन डिजाइन

अरेबिक चेन मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को खूबसूरत लुक भी देती है और यह काफी ट्रेंडी भी लगती है। अगर आप अपने हाथों में बहुत फुल मेहंदी डिजाइन नहीं लगाना चाहती हैं तो आप चैन मेहंदी डिजाइन का चुनाव करें।

यह भी पढ़ें TRENDY GOLD JHUMKI DESIGNS: होने वाली दुल्हन के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडी गोल्ड झुमकी, यहां है एक से बढ़कर एक कलेक्शंस

फूल मेहंदी

फूल-पत्ती बेल की डिजाइन वाली मेहंदी का चलन तो हमेशा ही रहता है, लेकिन अब कढ़ी और फूलों के चौड़े डिजाइन खूब देखे जा रहे हैं। ज्यादातर आपको इस तरह की मेहंदी डिजाइन में कमल और गुलाब के फूल नजर आएंगे, लेकिन अरबी फूल-पंखुड़ी के लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version