German Silver Payal: देश चाहे कोई सा भी हो वहां का फैशन ट्रेंड हर किसी को पसंद आता है इन दिनों जर्मन पायल के कलेक्शंस काफी ट्रेंडिंग है ज्यादातर महिलाएं जर्मन पायल German Silver Payal पहनना पसंद कर रही है। महिलाएं पायल पहनने की बहुत शौकीन होती है पायल को सोलह सिंगार का अंश माना गया है साथ ही यह सुहाग की निशानी भी है। आपने देखा होगा शादी या पार्टी में महिलाएं सजने संवरने का एक मौका नहीं छोड़ती है। ऐसे में हम आपके लिए चांदी के पायल की बेस्ट डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे।
जर्मन सिल्वर पायल के खूबसूरत डिजाइंस
खूबसूरत जर्मन पायल
यह वाला जर्मन पायल आप देख सकते हैं कितना अट्रैक्टेड लग रहा है। इस पायल की खास बात यह है कि यह आपको एक एंकलैट भी दे रहा है। जयपाल को ज्यादातर महिलाएं पसंद कर रहे हैं।
फैंसी जर्मन पायल
आज के जमाने में फैशन के मामले में हर किसी को फैंसी चीजें पसंद है। अगर आपको भी फैंसी पागल पहनना है तो यह जर्मन स्टाइल वाला फैंसी पायल आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगा।
सिल्वर टोन जर्मन पायल
अगर आप इस पायल को रेगुलर यूज़ में पहनना चाहती हैं तो यह वाला सिल्वर स्टोन जर्मन पायल सभी महिलाओं को पसंद आ रहा है। आप इस पायल को ऑनलाइन तरीके से खरीद सकती है।