Father’s Day Travel Places: फादर्स डे का खास दिन 18 जून को आने वाला है ऐसे में आप अपने पापा के लिए बहुत ही खास चीजें प्लान कर सकते हैं जैसे कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पूरी फैमिली कमाने खाने के लिए एक दूसरे से अलग रहती है बिजी रहती है। ऐसे में आपके पास फादर्स डे का एक खास मौका है। इस दिन आप अपने पापा और पूरी फैमिली के साथ गाजियाबाद Father’s Day Travel Places के नजदीक की कुछ जगह घूम सकते हैं। आज किस आर्टिकल में हम आपको गाजियाबाद ट्रैवल प्लेसिस के बारे में बताएंगे। इन जगहों पर जाने के लिए बहुत सारे सुविधाएं हैं। खासकर गर्मियों के मौसम में ऐसी जगह का चुनाव करें यहां का मौसम ठंडा हो तो चलिए देखते हैं कि फादर्स डे पर किन किन जगहों पर घूम सकते हैं।
फादर्स डे पर पापा के साथ घूमें ये जगहें
निमराना कोर्ट
नीमराना किला राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है। नीमराना किला भारत की सबसे ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। यह किला गाजियाबाद से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां पहुंचने के लिए साढ़े तीन घंटे का सफर तय करना पड़ता है। नीमराना फोर्ट रिज़ॉर्ट का प्रवेश टिकट लगभग 1,700 रुपये है। प्रवेश शुल्क में स्वादिष्ट लंच बुफे भी शामिल है। किला सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुला रहता है।
यह भी पढ़ें :-क्या आपने देखा है क्वीन ऑफ हिल्स, इस बार मसूरी का ट्रिप रहेगा मजेदार जमीन पर लेंगे जन्नत का मजा
सुल्तानपुर
हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता है। गाजियाबाद से सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य की दूरी 77 किलोमीटर है। करीब दो घंटे का सफर तय करके सुल्तानपुर नेशनल पार्क जा सकते हैं। कोई भी मिस्र के गिद्ध, प्लोवर, बत्तख, सारस, आइबिस, राजहंस, जकाना, पोचर्ड और मिलनसार लैपविंग को देख सकता है। यहाँ पक्षियों की कई प्रजातियाँ भी पाई जाती हैं जो साइबेरिया, यूरोप और अफगानिस्तान जैसे दूर के क्षेत्रों से आती हैं।
सिटी फॉरेस्ट
गाजियाबाद में हिंडन नदी के तट पर स्थित सिटी फ़ॉरेस्ट, परिवार या दोस्तों के साथ सप्ताहांत की छुट्टी के लिए सबसे अच्छी जगह है। यहां लोग नौका विहार कर सकते हैं, प्राकृतिक सुंदरता को महसूस कर सकते हैं और पशु-पक्षियों को देखकर रोमांचित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें