spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Gift Ideas For Father’s Day: पापा की परी फादर्स डे पर अपने पिता को दें ये शानदार गिफ्ट्स, यहां है बेस्ट आइडियाज

Gift Ideas For Father’s Day: हर बच्चे अपने माता-पिता से बेहद प्यार करते हैं अगर आप भी इस फादर्स डे पर अपने पापा को कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए फादर्स डे बेस्ट गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं। जहां आपको एक से बढ़कर एक ढेरों गिफ्ट आइडियाज Gift Ideas For Father’s Day मिलेंगे। सबसे ज्यादा बेहतर रहेगा कि आप अपने पापा को उनकी फेवरेट गिफ्ट जरूर दें। तो चलिए देखते हैं गिफ्ट लिस्ट।

इस फादर्स डे पापा को दें ये तोहफे

जयपुर क्राफ्ट्स 6 फोटो कोलाज फोटो फ्रेम (फोटो साइज - 15 x 10 सेमी, 6 फ

फोटोफ्रेम

फोटो फ्रेम ऐसा गिफ्ट आइडिया है जो यादों को समेटे हुए रखता है ऐसे में आप फादर्स डे पर पापा को यह जरूर गिफ्ट करें फोटो फ्रेम सबसे अच्छा सदाबहार उपहार है जिसमें आप अपनी और अपने पिता की एक यादगार तस्वीर उपहार में दे सकते हैं। फोटो फ्रेम में आपको कई विकल्प मिल जाएंगे और इनकी कीमत 200 रुपये से शुरू होती है।

Personalized Coffee Mugs पर फोटो करवा सकते हैं प्रिंट, गिफ्टिंग के लिए होंगे बेस्ट - personalized coffee mugs with customized print and photo option - Navbharat Times

कॉफी मग

अगर आपके पापा कॉफी पीने के शौकीन है तो आपके लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया है कि आप इस फादर्स डे पर अपने पापा को यह गिफ्ट कर सकती हैं। 200 रुपये से कम में गिफ्ट करने के लिए कॉफी मग बेस्ट है। इस पर लिखे कोट्स उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएंगे। आपको ऑनलाइन कई तरह के मग मिल जाएंगे, आप चाहें तो उन्हें कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

DOCOSS- Pack of 2-Metal Antique Keychain for Men Stylish Or Girls Double Key Ring Hook

किचेन

अगर आप अपने पापा को थोड़ा यूज़फुल गिफ्ट देना चाहती है तो की चैन गिफ्ट कर सकते हैं। क्योंकि आपके पापा को गाड़ी चलाना तो बेहद पसंद होगा साथ ही उसकी शादी को भी सिंपल और एलिगेंट लुक देने के लिए आप अपने पापा को डेली यूज़ वाले यह की चैन दे सकती हो।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts