spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Gift Ideas In Amazon: अमेजॉन पर है ढेरों गिफ्ट आइडियाज, पार्टनर को गिफ्ट करें ये यूजफुल गैजेट्स

Gift Ideas In Amazon: अमेज़न एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर सारी जरूरत की चीजें हमें मिल जाती है बात अगर गिफ्ट की की जाए तो यहां पर बेस्ट ऑफर में एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइडियाज Gift Ideas In Amazon मिल जाते हैं। अगर आप भी समझ नहीं पा रहे हैं कि वैलेंटाइन डे पर अपनों को क्या गिफ्ट करें तो एक बार इन बेस्ट सेलिंग यूजफुल गैजेट्स को जरूर देखें। अमेज़न सेल में स्मार्टफोन, आईपैड, वॉच, इको स्पीकर या हेडफोन सहित कई लोकप्रिय और कूल गैजेट्स हैं जो आपके साथी को पसंद आ सकते हैं। खास बात है कि इन गैजेट्स पर डिस्काउंट और कैशबैक भी मिल रहा है।

एमेजॉन से पार्टनर के लिए खरीदें बेस्ट गिफ्ट

Home Theater Music System

म्यूजिक सिस्टम

यह सारेगामा कारवां किसी संगीत प्रेमी को उपहार में दिया जा सकता है। इस म्यूजिक प्लेयर की कीमत 6,490 रुपये है लेकिन डील में यह 6,290 रुपये में मिल रहा है। इस म्यूजिक प्लेयर ने लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, हेमंत कुमार सहित 5000 गाने प्रीलोड किए हैं, जो सभी पुराने पार्श्व गायकों के सर्वश्रेष्ठ गीत हैं। आप इसे सारेगामा ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं और आप इसमें पूरे 5000 गानों की लिस्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-अगर खरीदना भूल गए बेस्ट फ्रेंड का बर्थडे गिफ्ट, तो लास्ट मिनट में अपनाएं ये गिफ्ट आइडियाज

World Book Day: इन फेमस बुक्स को पढ़कर बनाएं अपने लॉक डाउन समय को मज़ेदार | read these famous books during lockdown time | HerZindagi

बुक्स

पढ़ने के शौकीन पार्टनर को ऑनलाइन किताबें पढ़ने के लिए किंडल गिफ्ट किया जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है और स्क्रीन का साइज 6 इंच है और इसके डिस्प्ले में बिल्ट-इन लाइट है। वाई-फाई से कनेक्ट करने का विकल्प है। इसकी स्क्रीन लाइट और फॉन्ट को एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें 167 पीपीआई ग्लेयर-फ्री तकनीक है, जिससे पढ़ने से ऐसा लगता है जैसे अखबार पढ़ रहा हो और आंखों पर जोर नहीं पड़ता। इसमें आपको लाखों किताबों का किंडल एडिशन मिल जाएगा।

आईपैड

8 इंच के इस iPad का iPad एक सर्वकालिक उपयोगी गैजेट है। इस मॉडल की कीमत 34,900 है लेकिन डील में इस पर एक हजार रुपये का ऑफ मिल रहा है और यह 33,900 रुपये में मिल रहा है। iPad mini में 64GB और 256GB का विकल्प मिलेगा. यह 5TH जेनरेशन का iPad है जिसका साइज 7.9 इंच है.. बेहतरीन साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और एक बार चार्ज करने पर यह 10 घंटे तक चलता है.

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts