Gliter Nail Art: लड़कियों के बीच फैशन आज भी ट्रेंडिंग है लड़कियां कपड़े हो या फिर मेकअप हर चीज में बेहद चूजी होती है लेकिन मैं अपने मेला को लेकर भी काफी कॉन्शियस रहती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेस्ट नेल आर्ट के डिजाइंस Gliter Nail Art लेकर आए हैं जो आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे। आए दिन फैशन बदलते रहता है तो वहीं इन दिनों ग्लिटर नेल आर्ट का फैशन भी ट्रेंडिंग चल रहा है किसी भी ऑकेजन पर महिलाएं इस नेल आर्ट को जरूर अपना रही है।
नीचे दिए गए हैं नेल आर्ट के बेस्ट डिजाइन
फ्लोरल नेल आर्ट
फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन को आप प्लेन आउटफिट के साथ वेस्टर्न स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल करें और कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान से चुनें ताकि आपके नेल आर्ट का डिजाइन सामने आए।
डबल शेड नेल आर्ट
इन दिनों डबल शेड नेल आर्ट काफी पसंद किया जा रहा है। तो अगर आपका आउटफिट पेस्टल कलर या डबल कलर का है तो आप इस तरह के नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो एक कील की जगह 2 से 3 कील पर अलग-अलग अक्षर भी लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें :-ब्लैक या रेड ड्रेस के साथ मैच करें ये नेल आर्ट डिजाइंस, पूरा लुक दिखेगा परफेक्ट
मैटेलिक कलर्स
जैसे आजकल आउटफिट्स में पेस्टल कलर्स का चलन है, वैसे ही नेल पेंट्स में मैटेलिक कलर्स बेहद यूनिक और ग्लैमरस लगते हैं। अगर आप अपने नेल्स को बहुत अच्छा लुक देना चाहती हैं तो आप किसी भी मैटेलिक कलर से ग्लिटर आर्ट कर सकती हैं। ये आपको बेहद क्लासी लुक देगा।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें