spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Aelovera Face Mask: चाहते हैं ग्लोइंग और नेचुरल स्किन तो आज ही लगाएं हर्बल एलोवेरा फेस मास्क

Aelovera Face Mask: वैसे तो हर कोई चाहता है कि स्किन हमेशा ग्लोइंग, नेचुरल और साफ़ दिखे हालांकि उसके लिए वे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स या पार्लर में जाकर सर्विस भी लेते हैं, लेकिन उनके सभी प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं और केमिकल से भरपूर भी होते हैं। आज हम आपको एलोवेरा फेस मास्क बनाने और यूज करने का तरीका बताते हैं।

Aelovera Face Mask
Aelovera Face Mask

हर किसी को जवान दिखने की चाहत होती है, लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के वजह से उनकी स्किन काफि ख़राब हो जाते हैं। स्किन को बेहतर बनाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेता है, ऐसे में एलोवेरा नेचुरल क्लींजर की तरह भी काम करता है। साथ ही, यह आपको पिंपल, फोरहेड, होठों के पास और चीक बोन्स पर झाइयां आने से बचाने में मदद करता है। इस फेस मास्क को लगाने से मेलेनिन प्रोडक्शन कम मात्रा में होता हैं और झाइयों की समस्या भी काफ़ी कम हो जाती है। तो आइए हम आपको एलोवेरा फेस मास्क तैयार करने की विधि और सामग्री के बारे में बताते हैं।

एलोवेरा फेस मास्क बनाने की सामग्री (Aelovera Face Mask)

-आप सबसे पहले 1 खीरा लें, 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 4 बूँद नींबू का रस और 2 चम्मच दही।

यह भी पढ़ें: BLOUSE DESIGN: इन ब्लाउज डिजाइन को पहनकर दिखेंगी सबसे अलग, आपको देंगे ट्रेंडी लुक

एलोवेरा फेस मास्क बनाने की विधि

-एलोवेरा फेस मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो बड़े चम्मच दही लें। फिर इसमें नींबू के रस की चार बूंदें डालें और दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।अब सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर उसका पेस्ट बना लें।लिजिए बन गया ग्लोइंग स्किन के लिए आपका एलोवेरा जेल फेस मास्क।

एलोवेरा फेस मास्क लगाने का तरीका

सबसे पहले खीरे को अच्छे से धोकर दो स्लाइस में काट लें। खीरे के स्लाइस को तैयार पैक में डुबोएं, फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर रगड़ें जैसे स्क्रब करते हैं। 10 से 15 मिनट तक आप अपने चेहरे की मसाज करें। फिर इसे अच्छे से स्किन पर सूखने दें, फिर फेस मास्क सूख जाने के बाद आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts