- विज्ञापन -
Home Lifestyle Gold Jhumka Designs: चेहरे से नहीं हटेगी किसी की नजर, ट्राई कीजिए...

Gold Jhumka Designs: चेहरे से नहीं हटेगी किसी की नजर, ट्राई कीजिए ये झुमका डिजाइंस

Gold Jhumka Designs: महिलाओं को सजना सवरना बेहद पसंद होता है चाहे अब त्योहारी सीजन हो या फिर घर में नॉर्मल लाइफ अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं शॉपिंग करने जाती हैं कई तरह के अच्छे अच्छे डिजाइनर कपड़े लेकर आती है उसके साथ ज्वेलरी भी मैचिंग करती है जिसमें सबसे खास होता है ड्रेस के साथ इयररिंग्स का मैच लगाना तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि किस ड्रेस के साथ आप कौनसे डिजाइनर इयररिंग्स प्यार कर सकती हैं इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक इयररिंग्स के डिजाइन मिलेंगे जिसे कभी भी किसी भी शादी या पार्टी में कैरी कर सकती हैं। ज्यादातर महिलाएं गोल्ड इयररिंग्स पसंद करते हैं शादी या पार्टी के भारी भारी ड्रेसेस पर गोल्ड कलर के झुमके महिलाओं को पहनना पसंद होता है।

अभी ट्राई करें ये झुमके बढ़ जाएगी खूबसूरती

- विज्ञापन -

चांद बालियां

चांदबाली आजकल फैशन में है और महिलाओं में इस तरह के झुमके पहनने का एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। बाजार में आपको सिंपल और डिजाइनर दोनों तरह के मून ईयरिंग्स की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। लेकिन आजकल मून ईयररिंग्स में झुमका लुक भी काफी चलन में है। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे जिन्हें आप साड़ी, लहंगे और सलवार कमीज के साथ कैरी कर सकती हैं।

शॉर्ट झुमके

शॉर्ट झुमकी भी आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा सकती हैं। खासकर अगर आप ज्यादा हैवी और भड़कीली झुमकी नहीं पहनना चाहती हैं तो शॉर्ट झुमकी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

हैवी झुमके

अगर आपको हैवी दिखने वाली झुमकी पसंद हैं तो आपको इस तरह की झुमकी के डिजाइन भी मार्केट में मिल जाएंगे। इस तरह के ईयरिंग्स में लेयर्ड डिजाइन पहले से ही काफी मशहूर हैं। इस समय भी यह चलन में है और इसमें आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी देखने को मिल जाएंगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version