Green Bangle Designs: सावन का महीना हो और हरी चूड़ियों की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हरी चूड़ियां न सिर्फ देखने में अच्छी लगती हैं बल्कि शादीशुदा Green Bangle Designs महिलाओं के लिए भी बेहद खास होती हैं, तो आइए देखें कि आप हरी चूड़ियों को अलग-अलग तरीकों से कैसे स्टाइल कर सकती हैं।
कांच की प्लेन चूड़ियां महिलाओं की पहली पसंद हैं। इन्हें किसी भी सेट के साथ पहना जा सकता है। आप भी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की तरह सिंपल तरीके से हरी कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं।
अगर आप सिर्फ हरी चूड़ियां नहीं पहनना चाहतीं तो लाल रंग वाला सेट पहनें। वहीं, कुंदन कंगन आपके चूड़ी सेट में चार चांद लगा देंगे। इस तरह के सेट को आप शादी जैसे फंक्शन में भी पहन सकती हैं, हर किसी की नजरें आपके सेट पर टिक जाएंगी।
अगर आप चूड़ियां पहनने में असहज महसूस करती हैं या कुछ हल्का ट्राई करना चाहती हैं तो ग्रीन सिंपल स्टोन या पन्ना ब्रेसलेट ट्राई करें। रूपाली गांगुली की तरह आप इसे साड़ी के साथ पहन सकती हैं या फिर वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं.
हरे लाख से जड़ित कुन्दन कंगन बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आप हल्का लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं तो लाख से जड़ा हरे रंग का ब्रेसलेट पहनें, यह आपको रॉयल लुक देगा।
अगर आप सूट या लाइट वेट साड़ी के साथ चूड़ियां सेट करना चाहती हैं तो हरे रंग की बेलवेट वर्क वाली चूड़ियां आप पर खूब जचेंगी। आजकल इस पैटर्न की चूड़ियां भी ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो कंगन का सेट भी पहन सकती हैं।
आजकल मार्केट में मेटल की चूड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। इनकी खासियत है कि इनके टूटने का डर नहीं रहता और आप इसे ट्रेडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं। तो इस मानसून हरे रंग की धातु की चूड़ियां पहनें।