spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Green Bangle In Sawan: सावन में जरूर पहने हरी चूड़ियां, पूरा लुक दिखेगा परफेक्ट

Green Bangle In Sawan: सावन का महीना 6 जुलाई से शुरू हो गया है. भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. हिंदू धर्म में सावन के पवित्र महीने का बहुत विशेष महत्व है। जैसे ही मानसून शुरू होता है, चारों ओर सब कुछ विशेष रूप से हरा-भरा Green Bangle In Sawan दिखने लगता है। इतना ही नहीं इस महीने में शादीशुदा महिलाएं हरे रंग के कपड़े, चूड़ियां आदि आभूषण भी पहनती हैं। इसी हरे रंग को पहनकर विवाहित महिलाएं शिव मंदिर में पूजा के लिए जाती हैं।

Women Wear Green Clothes and bangles in Sawan for Husband Safety | ...तो महिलाएं इसलिए सावन में पहनती हैं हरी चूड़ियां और हरी साड़ियां | Patrika News

सावन के महीने में सबसे ज्यादा बारिश होती है, जिससे चारों ओर हरियाली नजर आती है। हरा रंग उल्लास का प्रतीक है जो मन को प्रसन्न रखता है। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले बेल और धतूरे का रंग हरा होता है। प्रकृति के रचयिता भगवान शिव हरे रंग से प्रसन्न होते हैं। यही कारण है कि सावन में शादीशुदा महिलाएं हरी चूड़ियां पहनती हैं। इसके साथ ही हरी चूड़ियां सुहाग का प्रतीक भी मानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें :- ट्रेंडिंग में है ये अरेबिक मेहंदी के डिजाइंस, बॉलीवुड हसीनाओं ने भी किया ट्राई

 

 

The Golden Cascade ' Pista कलर फ्लावर सेट Chuda मेटल चूड़ियां / Chudi सेट महिलाओं और लड़कियों के लिए (दोनों हाथ), धातु, मोती : Amazon.in: ज्वेलरी

गोल्डन डॉट वाली हरी चूड़ियाँ

सावन में जींस, साड़ी और सूट हर तरह की ड्रेस पर हरी चूड़ियां बहुत अच्छी लगती हैं। चूड़ी बाजारों में भी सावन के महीने में हरे रंग की चूड़ियों की मांग बढ़ जाती है. गोल्डन डॉट वाली हरी चूड़ियाँ, हरे पत्थर की चूड़ियाँ, हल्के हरे रंग की कांच की चूड़ियाँ, कपड़े और कुंदन के साथ हाथ से अलंकृत हरी चूड़ियाँ, मोती से अलंकृत हरी चूड़ियाँ, साधारण धातु वाली हरी चूड़ियाँ बाज़ार में खूब बिक रही हैं। वहीं ट्रेडिशनल ब्राइडल ग्रीन बैंगल्स सेट और स्टाइलिश ग्रीन चूड़ियां भी लड़कियों के बीच काफी पसंद की जाती हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts