- विज्ञापन -
Home Lifestyle बिन पैसे खर्च किए सफेद बालों को ऐसे करें काला, पार्लर जाने...

बिन पैसे खर्च किए सफेद बालों को ऐसे करें काला, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

White Hair Problem Solution

White Hair Problem Solution: उम्र के साथ सफेद बाल होना एक नेचुरल प्रोसेस है। लेकिन अब तो छोटे बच्चों के भी बाल सफेद होने लगे है। इसका कारण प्रदूषण और गलत खानपान है। अधिकतर लोग बाल काले करने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। बालों को कलर करवाने के लिए पार्लर जाना पड़ता है जो महंगा पड़ता है। कई बार हेयर डाई से प्रॉब्लम भी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से क्या नुकसान हो सकते हैं और आप बिना हेयर डाई के प्रयोग से घर पर ही कैसे सफेद बालों को काला कर सकते हैं।

हेयर डाई से होने वाले नुकसान (White Hair Problem Solution)

White Hair Problem Solution
White Hair Problem Solution
- विज्ञापन -

हालांकि हेयर डाई करना एक आसान प्रोसेस है जिससे कुछ ही देर में सफेद बालों को काला किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से आपको कई प्रकार की परेशानी भी हो सकती है। दरअसल हेयर डाई में ऐमोनिया, परॉक्साइड, पी-फ़ैनिलिनडाइमाइन जैसे केमिकल मिलाए जाते हैं। ऐसे में ये केमिकल बालों का रंग तो बदल देते हैं लेकिन इनसे एलर्जी, खुजली, दाग-धब्बे और गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। एक रिसर्च के अनुसार, जो लोग अपने बालों में परमानेंट हेयर डाई लगवाते हैं, उन्हें कैंसर होने का खतरा अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक होता है। इसके अलावा इसमें अमोनिया पाया जाता है जो फेफड़ों और श्वसन तंत्र पर नेगेटिल असर डालता है। इसके अलावा कई लोगों को इससे स्किन प्रॉब्लम भी हो जाती है।

यह भी पढ़ें: एल्युमिनियम फॉइल पेपर एक फायदे अनेक, टिप्स एंड हैक्स जान आप भी हो जाएंगे हैरान, मिनटों में चमका देगा जला हुआ बर्तन

नेचुरल तरीके से कैसे करें हेयर काले

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे सफेद बालों को काला करें। तो हम आपको कुछ नेचुरल घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।

1. लंबे समय से लोग सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल होता आया है। लोग मेहंदी तो बालों में लगाकर सफेद बालों का कलर बदल लेते हैं। ये न सिर्फ रंग चेंज करती है बल्कि बालों को पोषण भी देती है।

2. अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं तो आप आंवला और रीठा का इस्तेमाल कर उन्हें काला कर सकते हैं। ये दोनों नेचुरल इंग्रेडिएंट्स है जो बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। पता हो कि आंवला बालों को काला बनाता है तो रीठा उन्हें साफ करता है।

White Hair Problem Solution

3. हर किसी के घर में चाय और कॉफी को पाई ही जाती है। ये एक पेय पदार्थ है जो अधिकतर लोग पीना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इनके इस्तेमाल से सफेद बालों को काला किया जा सकता है। इसके लिए आप दोनों चीजों का पानी तैयार कर लें और फिर बालों पर लगा लें। इससे आपके बाल काले हो जाएंगे ऐसा आप हफ्ते में 3 बार कर सकते हैं।

4. आपने शिकाकाई का नाम तो सुना ही होगा। एक एक नेचुरल चीज है जो सफेद बालों को काला करती है। अधिकतर शैंपू में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। शिकाकाई के इस्तेमाल से न केवल बाल काले होते हैं बल्कि मजबूत भी बनते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version