- विज्ञापन -
Home Lifestyle Hair Care Tips: बासी चावल आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद, घर...

Hair Care Tips: बासी चावल आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद, घर में खुद करें केराटिन

Hair Care Tips
Young woman with long straight hair. Sexy and gorgeous blonde woman. Portrait of an attractive female posing at studio. Closeup face of a beautiful girl with makeup smoky eyes.

Hair Care Tips: गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में हमारे बाल पर भी असर पड़ता है। महिलाएं अक्सर अपने बालों को लेकर बहुत सारी ख्वाहिश है रखती हैं कि काश उनके बाल शाइनी होते लंबे और घने होते लेकिन कई बार प्रदूषण की वजह से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। अगर आप भी अपनी बालों की शान को बरकरार रखना चाहते हैं, तो बाहर के केमिकल प्रोडक्ट नहीं बल्कि हु मेड तरीके से आप अपने बालों को शाइनी बना सकते हैं।

बालों के लिए असरदार है बासी चावल

मास्क बनाने की सामग्री

  • बासी चावल- एक छोटी कटोरी
  • अंडे का सफेद भाग- 1 चम्मच
  • कोकोनट ऑयल- 11/2 चम्मच
  • जैतून का तेल- 1 चम्मच

मास्क बनाने की विधि

  • केराटिन हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी बासी चावल लें और उसे अच्छे से मथ लें। अब इसमें अंडे का सफेद भाग मिलाएं। पीले भाग को अंडे से अलग रख लें।
  • अब इसमें जैतून का तेल या नारियल का तेल मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर रख दें। अब सबसे पहले बालों को शैंपू कर लें और अच्छी तरह से साफ कर लें। बालों को साफ करने के बाद इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं और 30 से 40 मिनट तक सूखने दें।
  • इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें। पहली बार मास्क लगाने से आपको इसका असर बालों में दिखना शुरू हो जाएगा।
- विज्ञापन -
Exit mobile version