Hair Care Tips: आज हम आपके बालों की देखभाल के लिए कुछ घरेलू उपाय लाए हैं, जो आपके बालों के लिए फायदेमंद होंगे। आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के कारण आप अपने बालों पर ध्यान नहीं दे पाते जिसका नतीजा होता है कि बाल कमजोर होने लगते हैं। इससे बचने के लिए बालो के लिए हर कोई कैमिकल से बनी चीजे इस्तेमाल करता है, जो बालों के लिए बहुत हानिकारक है तो आज जानिए अपने बालों की देखभाल करने के लिए कुछ घरेलू उपाय ।
बालों की देखभाल के लिए 5 कारगर घरेलू उपाय
1.एलोवेरा जेल है बालों के लिए बेहद उपयोगी
सब जानते हैं कि एलोवेरा त्वचा और बालों को कितना फायदेमंद हैं। एलोवेरा जेल बालों को डैमेज होने से बचाने के साथ साथ ये टूटे बालों को भी रिपेयर करता है और साथ ही सिल्की, स्मूद और बालों को घना बनाता है।
2. प्याज का रस भी है लाभकारी
बालों की सेहत के लिए प्याज का रस भी लाभकारी है। अगर आप रूटीन से हफ्ते में 2 – 3 बार प्याज का रस अपने बालों में लगाएंगे, तो इससे आपको बालों को बहुत फायदा मिलेगा । साथ ही ये नए बाल उगाने में भी मदद करता है।
3.हिना भी करती है बालों को मजबूत
हाथों में लगाई जाने वाली हिना से बालों की खूबसूरती और चमक भी बढ़ती है और साथ ही बालों का रंग भी बहुत खूबसूरत हो जाता है।
4. बालों के लिए मेथी दाना भी है गुणकारी
मेथी दाने को रात में भिगोकर सुबह इसका पेस्ट बना लें और दही के साथ मिक्स करके अपने बालो में लगाएं। ऐसा हफ्ते में कम से कम तीन बार करने से आपके बालों को फायदा मिलेगा ।
5. बालों के लिए दही है वरदान समान
अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो चुके हैं तो दही आपके बालों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपके बालों की लंबाई तो बढ़ेगी ही साथ साथ मजबूती भी मिलेगी। दही से आपके बाल घने और सिल्की भी होंगे।