spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hair Fall Serum: घर पर बनाएं होममेड सीरम, कभी नहीं झड़ेंगे बाल

Hair Fall Serum: ज्यादातर महिलाओं को बाल झड़ने की समस्या होती है, महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे घने और काले दिखे। बच्चे, बूढ़े या महिलाएं हर किसी के साथ बाल झड़ने की समस्या रहती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर महिलाएं मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट Hair Fall Serum का इस्तेमाल करती है ऐसे में बाल को नुकसान होता है। यह आपके बालों को डैमेज कर देते हैं बालों की देखभाल के लिए आपको नेचुरल तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप घर पर ही नेचुरल तरीके से हेयर सिरम बन सकती हैं इस तरह से लंबे समय तक आपके बाल काले और घने बने रहेंगे।

Anti Hair Fall Serum | Serum for Hair : बालों का टूटना 5X तक कम कर सकते हैं  ये सीरम, हेयर ग्रोथ में भी मिलेगी मदद

ऐसे बनाएं सीरम

  • हेयर सीरम बनाने के लिए आपको 4 बड़े चम्मच चावल चाहिए। करीब 2 बड़े चम्मच मेथी दाना।
  • करीब 1.5 स्पून प्याज के बीज, 4 गिलास पानी आपको सीरम बनाने के लिए चाहिए।
  • हेयर सीरम बनाने के लिए चावल को करीब 2 दिन के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
  • अब चावल के पानी को छान लें और एक गिलास में निकाल लें।
  • अब इसमें मेथी के दाने और प्याज डालकर एक दिन के लिए फिर से भिगो दें।
  • आप देखेंगे कि एक चिपचिपा सीरम बन गया है। आप इसमें कोई एसेंशियल ऑयल मिला लें।
  • ध्यान रखें ऑयल की मात्रा बहुत कम ही रखें। यानि करीब 7-8 ड्रॉप तेल ही मिलाएं।
  • अब इसे किसी बोतल में स्टोर करके रख लें। बालों को धोने के बाद जब हल्के गीले हों तो सीरम को स्प्रे कर लें।
  • एक साथ बहुत ज्यादा सीरम न लगाएं। आप इसे हाथ पर लेकर भी हल्का-हल्का लगा सकते हैं।
  • बालों की लेंथ पर भी सीरम को अच्छी तरह से लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts