spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hair Style For Lohri: अगर लोहड़ी पर पहन रही है पटियाला सूट या साड़ी, तो इन हेयर स्टाइल में लगेंगी गजब

Hair Style For Lohri: अगर आप लोहड़ी के दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ड्रेस के अलावा अपने हेयर स्टाइल Hair Style पर भी ध्यान दें। तो आइए हम आपको बताते हैं कि लोहड़ी Hair Style For Lohri पर आप किस तरह का हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

साइड चोटी

आजकल साइड चोटी का भी चलन काफी ज्यादा है। ऐसे में आप किसी भी सलवार सूट, शरारा या लहंगे पर साइड चोटी में सागर या फ्रेंच चोटी बना सकती हैं।

सागर चोटी​​​​​​​

अगर आप लोहड़ी के मौके पर पटियाला सूट पहन रही हैं तो आप उस पर सागर चोटी बनाकर कुछ एसेसरीज लगा सकती हैं। लोहड़ी के मौके पर यह परफेक्ट लगेगा।

सिंपल चोटी

अगर आप लोहड़ी के मौके पर सही पंजाबी लुक अपनाना चाहती हैं तो सिंपल चोटी बना सकती हैं और उस पर रंग-बिरंगे परांठे लगा सकती हैं। यह आपको बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक देगा.

ताजे फूल से कर्ल बाल

आजकल खुले बालों में फूल और तरह-तरह की एक्सेसरीज लगाकर बहुत अच्छी हेयर स्टाइल बनाई जा सकती है। ऐसे में आप अपने बालों को इस तरह से कर्ल कर सकती हैं और उस पर ताजे फूल लगा सकती हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts