spot_img
Friday, December 20, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hairstyle For Kurti: कुर्ती के साथ अपनाएं ये हेयरस्टाइल, दिखेंगी सबसे अलग

Hairstyle For Kurti: अक्सर ऐसा होता है कि आप अपने मनपसंद कपड़े तो पहन लेते हैं। लेकिन हेयर स्टाइल किस तरह का रखें आपको समझ में नहीं आता है तो Hairstyle For Kurti आज के इस आर्टिकल में हम कुर्ती पर आपको किस तरह का हेयर स्टाइल रखना है इसके कई आईडिया से लेकर आए हैं माना जाता है कि आउटफिट आपके स्टाइल को एक परफेक्ट लुक दे देते हैं लेकिन उनके साथ एक परफेक्ट हेयर स्टाइल होना भी बेहद जरूरी है।

कुर्ती के साथ रखें ऐसा हेयर स्टाइल

Know How You Can Make French Braid In Different Ways In Hindi | know how you can make french braid in different ways | HerZindagi

फ्रंट हेयर ब्रेड

यह हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत लग रहा है। खास बात यह है कि इसे बनाने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको बस एक कंघी, हेयर पिन और हेयर बैंड चाहिए। हेयर स्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले बालों में कंघी करें। अब बाजू की मांग निकालकर उसकी चोटी बना लें। इसके बाद इसे पिन की मदद से पीछे की तरफ सेट करें। आखिर में बालों की पोनीटेल बना लें।

यह भी पढ़ें :- जानिए गर्मियों में कैसा होना चाहिए आपका लाइफस्टाइल, एक क्लिक में मिलेगी सारी डिटेल

गर्मियों के मौसम में साइड ब्रेड हेयरस्टाइल से दिखें स्टाइलिश - side-braid-hairstyles - Nari Punjab Kesari

साइड हेयर ब्रेड्स

कुर्ती के साथ यह हेयरस्टाइल बहुत खूबसूरत लगता है। इसके लिए आपको कंघी और पिन के साथ कर्लर की भी जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले बीच के हिस्से को निकालकर दोनों साइड की चोटी बना लें। अब दोनों को पीछे की ओर सेट करें। अंत में बालों को पीछे से कर्ल करें। अब इसके बाद ये एक हेयरस्टाइल बन जाएगा।

Easy front puff hairstyles 2019 || party hairstyles || trending hairstyles || quick hairstyles - YouTube

फ्रंट पफ

ये हेयरस्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसे कैरी करके आप अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से छांट लें। अब बालों को माथे के सामने से उठाएं और पीछे की तरफ पिनअप कर लें। इसे पफ के आकार में सेट करें। पफ बनाने के बाद आप चाहें तो बालों को कर्ल कर लें या चाहें तो पोनीटेल बना लें।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts