spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hand Mask: बढ़ाना चाहते हैं अपने हाथों की खूबसूरती तो ट्राई करें ये हैंड मास्क

Hand Mask: खूबसूरती का मतलब आप और हम में से कुछ लोगों के लिए चेहरे की सुंदरता से होता है। लेकिन क्या सिर्फ चेहरे का खूबसूरत होना ही काफी है। अगर हाथ,पैर गंदे-रुखे-बेजान हों तो कैसा लगेगा। क्या वो चेहरा तब भी भाएगा? इसका जवाब है, नहीं। इसलिए जितना जरूरी चेहरे की देखभाल है उतना ही हाथ-पैरों की तरफ ध्यान देना है। इसका उपाय आपके ही किचन में मौजूद नेचुरल चीजों से हो सकता है। तो किचन में मौजूद नेचुरल चीज़ों के मदद से हाथों की खूबसूरती बरकरार रख सकते हैं। इसके लिए आप ये चार हैंड़ मास्क यूज कर सकते हैं…

शहद और गाजर मास्क

इस हैंड मास्क को बनाने के लिए 1 गाजर और शहद की जरूरत है। इसके लिए 1 गाजर और शहद चाहिए। इसके लिए गाजर को उबालकर पीस लें। इसके बाद एक कटोरी में 1-1 चम्मच गाजर पेस्ट और शहद मिलाएं। पेस्ट को स्क्रबिंग करते हुए हाथों पर लगाएं। 10 मिनट रखने के बाद हाथों को गुनगुने पानी से हाथों को साफ कर लें। इस हैंड मास्क से डेड स्किन सेल्स दूर हो जाते हैं और हाथों में लंबे समय तक नमी बरकरार रहती है।

यह भी पढ़ें : KITCHEN TIPS: ऐसे रखें रसोई के मसालों का ध्यान, लंबे समय रहेंगे सुरक्षित

एवॉकाडो हैंड मास्क (Hand Mask)

इसके लिए 1 एवॉकाडो पल्प, 2 टीस्पून दही, 2 टीस्पून शहद, 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल की जरुरत है। एक एवॉकाडो को मिक्सी में पीसकर पल्प निकालें। अब इसे बॉउल में दही, शहद और ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं। इस पेस्ट से हाथों पर मसाज करें। हाथों पर मसाज करें और 20 मिनट तक तौलिया लपेट कर रखें। बाद में साफ कर लें। ये आपकी स्किन को अंदर तक पोषण देता है।

आलू मास्क (Hand Mask)

आलू का मास्क बनाने के लिए मैश किए आलू में ऑलिव ऑयल डालकर हाथों पर लगाएं। अब 15 मिनट तक इस मास्क को हाथों पर लगा रहने दें। अगर डार्क स्पॉट्स या टैनिंग की समस्या है तो इस मास्क से वो भी दूर हो जाएगी। रेग्यूलर इसका इस्तेमाल करने पर हाथ सॉफ्ट हो जाएंगे।

नारियल तेल मास्क

नारियल तेल त्वचा को गहराई से नरिश करेगा। इससे आपके रूखे, बेजान हाथों की स्किन रिपेयर होगी। इसके लिए 1 टीस्पून नारियल का तेल, 1 टीस्पून शिया बटर मिक्स करें और इसमें कच्चा दूध मिलाकर हाथों पर 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद हाथों को साफ कर लें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts