Hania Amir In Western Look: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत सी ऐसी अदाकारा है जिनके लोग को कॉपी करना आम बात है। अक्सर ऐसा होता है कि आम जिंदगी जीने वाले लोग अपने फेवरेट सितारों की कॉपी करते हैं कोई उनकी तरह देखना चाहता है तो कोई उनकी लाइफस्टाइल को फॉलो करता है अगर आप भी वेस्टर्न लुक में कुछ अच्छा ट्राई करना चाहती है तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानियां आमिर की वेस्टर्न लुक को देख सकते हैं।
बेहद खूबसूरत है हानिया
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की खूबसूरती से दुनिया वाकिफ है, उनका फैशन सेंस भी ऐसा है कि वह लोगों के दिलों पर राज करती हैं, आइए नजर डालते हैं उनके वेस्टर्न लुक पर
हानिया का फॉर्मल लुक
हनिया का ये सेमी फॉर्मल लुक भी बेहद स्टनिंग है। क्रीम कलर की शर्ट के साथ उन्होंने डार्क डेनिम जींस पहनी है, इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का स्नीकर पहना हुआ है, बालों में गुलाब का फूल उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
ब्लू डेनिम ड्रेस
हनीयान की ये ब्लू डेनिम ड्रेस भी काफी कूल वाइब दे रही है। हानिया ने इसके साथ गॉगल्स और स्नीकर्स कैरी किए थे। बालों को बहुत अच्छे से स्टाइल किया गया है जो इस ड्रेस के साथ परफेक्ट जा रहा है।