spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Haryana Haunted Places: हरियाणा की इन जगहों पर जाने से पहले याद कर लीजिए हनुमान चालीसा, साथ घूमती है प्रेत आत्माएं

Haryana Haunted Places: आपने अपने आसपास बहुत सारे ऐसे लोग देखे होंगे जिन्हें घूमना फिरना बहुत अच्छा लगता है वही जो लोग हर एक चीज का मजा लेना चाहते हैं वह ज्यादातर डरावनी जगह पर घूमना पसंद करते हैं। अगर आपको भी भूत प्रेत की कहानी सुना या फिर असलियत में किसी ऐसी जगह पर घूमना पसंद है तो आज हम आपको हरियाणा की कुछ डरावनी Haryana Haunted Places जगह के बारे में बताएंगे। इन जगहों पर घूमने के बाद आपको अकेले होने का बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा आपको हमेशा यह लगेगा कि आपके साथ-साथ कोई ना कोई चल रहा है। इन जगहों को लेकर ऐसी बातें करी जाती है कि यहां पर प्रेत आत्माओं का वास रहता है तो चलिए जानते हैं हरियाणा की उन जगहों के बारे में।

Haryana Haunted Places

हरियाणा की बावड़ी – Hariyana Bawli 

आपने दिल्ली, राजस्थान या मध्य प्रदेश की बावड़ियों के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन हरियाणा की बावड़ी आपको रोमांच से भर देगी। हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित रहस्यमयी बावड़ी एक डरावनी जगह है। इस बावड़ी के बारे में कहा जाता है कि यहां कई लोगों के कंकाल भी मिले हैं। माना जा रहा है कि ये कंकाल चोरों के थे। इसी कारण से इस स्थान को ‘चोरों की बावड़ी’ के नाम से भी जाना जाता है।

Haryana Haunted Places

रेवाडी – Rewari 

हरियाणा के रेवाडी जिले में होंद छिल्लर नाम का एक गांव हुआ करता था। हालांकि अब ये गांव वीरान हो गया है. बताया जाता है कि कई साल पहले यहां एक खूनी वारदात हुई थी। एक नरसंहार में हजारों लोग मारे गये। तभी से माना जाता है कि उन लोगों की आत्माएं खंडहरों में भटकती हैं। लोग यहां जाने से डरते हैं.

Visit These Most Haunted Places in Haryana Know Places Names Details in Hindi

चरखी दादरी – Charkhi Dadri 

हरियाणा में चरखी दादरी नाम की एक जगह है, जो डरावनी मानी जाती है। कई साल पहले एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 349 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद लोग इस जगह पर अकेले जाने से डर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यहां मरने वालों की चीखें सुनाई देती हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts