- विज्ञापन -
Home Lifestyle Home Gardening Tips: क्या आपको भी है गार्डनिंग का शौक, तो ऐसे...

Home Gardening Tips: क्या आपको भी है गार्डनिंग का शौक, तो ऐसे रखें ख्याल

Home Gardening Tips: आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो आपके गार्डनिंग को हरा-भरा करने में बेहद सहायक होंगे।

Home Gardening Tips:
Home Gardening Tips:

Home Gardening Tips: गार्डनिंग का शौक आजकल हर किसी को होता है। गार्डनिंग से घर का वातावरण भी शुद्ध बना रहता है। आजकल लोग गार्डनिंग छत में, बालकनी में, हर जगह करते हैं। वहीं कई लोगों को घर में हरे भरे पौधे लगाने का शौक तो होता है, लेकिन उन्हें पौधों को कब पानी देना है, कब खाद देनी हैं और कब गुड़ाई करनी है, इस बारे में जानकारी नहीं होती है और ऐसे में पौधे खराब होने लगते हैं साथ ही उनकी ग्रोथ कम होने लगती है। ऐसे में अगर आप होम गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो इस बारे में जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो आपके गार्डनिंग को हरा-भरा करने में बेहद सहायक होंगे।

अच्छे बीज का करें चुनाव (Home Gardening Tips)

- विज्ञापन -

होम गार्डनिंग करने के लिए सबसे जरूरी है अच्छे बीजों को चुनना और उससे भी ज्यादा जरूरी है अच्छी जगह का चयन। आपको ऐसी जगह का चयन करना होगा, जहां धूप और छाया दोनों आती हो। इसके अलावा अच्छे किस्म के बीजों का चुनाव करना होगा, ताकि आगे आपको अच्छे और सुंदर पौधे प्राप्त हो।

यह भी पढ़ें: OATS DISHES RECIPE: सुबह के नाश्ते में बनाएं ओट्स से बेहतरीन डिशेज, भरपूर एनर्जी के साथ मिलेगा लाजवाब टेस्ट

मिट्टी को दिखाएं धूप (Home Gardening Tips)

इसके अलावा अगर आप पौधे लगाने जा रहे हैं तो प्रयोग में आने वाली मिट्टी को 1 से 2 दिन पहले किसी पेपर में फैला कर रख दें और उसे अच्छे से धूप दिखा लें। इससे मिट्टी में मौजूद कीड़े मकोड़े व फंगस धूप लगने से दूर हो जाएंगे और पौधों में डालने के लिए मिट्टी अच्छी हो जाएगी।

सही मात्रा में डाले पानी

हम सब जानते हैं कि पौधों के लिए पानी सबसे जरूरी चीज है, लेकिन उससे भी जरूरी है पानी की सही खुराक। पौधों की देखरेख के लिए नियमित रूप से पानी डालते रहें, लेकिन पानी की सही मात्रा जान लें। पौधों में पानी तभी डालें जब आपको उसकी ऊपरी परत सूखी लग रही हो। सर्दियों में दो से तीन दिनों के बाद ही पानी डालें। वहीं बरसात में पौधे की मिट्टी सूखने पर ही पानी डालें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version