- विज्ञापन -
Home Lifestyle ग्लोइंग स्किन के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की वजह लगाएं ये होममेड...

ग्लोइंग स्किन के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की वजह लगाएं ये होममेड फेस सीरम

Home Made Face Serum: ग्लोइंग स्किन हर कोई चाहता है, इसके लिए हम पार्लर जाते हैं और कई तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं। इन ट्रीटमेंट से आपको फायदा तो जरूर मिलता है लेकिन कुछ समय बाद त्वचा फिर से बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में आपको केमिकल वाले प्रोडक्ट की जगह घर पर बनी चीजों का सहारा लेना चाहिए। घर पर बनी चीजें इसलिए भी अच्छी होती हैं क्योंकि ये नेचुरल चीजों से तैयार होती हैं, जिनसे किसी तरह का रिएक्शन या एलर्जी नहीं होती। ग्लोइंग स्किन के लिए आपको मार्केट में फेसवॉश, सीरम, टोनर जैसी कई चीजें मिल जाती हैं, लेकिन इनकी जगह आप इन होममेड चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीरम हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं, ये त्वचा को अंदर से ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए आपको महंगे सीरम इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है लेकिन ये हर किसी के बस की बात नहीं होती। ऐसे में आप कुछ नेचुरल चीजों की मदद से घर पर ही सीरम तैयार कर सकते हैं।

फेस सीरम बनाने का तरीका?

- विज्ञापन -

फेस सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल और गुलाब जल को अच्छे से मिला लें। अब इसमें 2 विटामिन सी कैप्सूल और एक विटामिन ई कैप्सूल डालें। आखिर में ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिला लें। अब आप इस तैयार मिश्रण को कांच की बोतल में भरकर एक हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर फायदे के लिए इस सीरम को फ्रिज में स्टोर करके रखें।

कैसे करें इस्तेमाल?

आप इस होम मेड फेस सीरम को रात को सोने से पहले जरूर लगाएं। साथ ही ध्यान रखें कि गंदे चेहरे पर सीरम लगाने की गलती न करें। आप इस फेस सीरम को दिन में भी लगा सकते हैं। सीरम लगाने से पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह धो लें, फिर टोनर लगाएं। टोनर के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। टोनर लगाने के बाद चेहरे पर थपथपाते हुए सीरम लगाएं। सीरम लगाने के 2 से 3 मिनट बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। वहीं अगर आप इस सीरम का इस्तेमाल दिन में कर रहे हैं तो उसके बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version