spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Black And Thick Eyebrows: काले और घने आइब्रो के लिए अपनाएं ये 3 घरेलू नुस्खे

Black And Thick Eyebrows: कुछ महिलाओं और लड़कियों की आइब्रो के बाल बहुत हल्के होते हैं और उन्हें आइब्रो पेंसिल का यूज करना पड़ता है। साथ ही, आइब्रो ग्रोथ बहुत कम होता है, जिसका मतलब है कि वे अपनी आइब्रो को ठीक से शेप नहीं दे पाते हैं। ऐसे में हम यहां उन लोगों के लिए एक घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जो आइब्रो को मेटी और घना बना सकते हैं। आइए हम आपको बताते है कि किन चीजों को लगाने से आइब्रो घना और मोटा हो जाएगा।

मेथी (Black And Thick Eyebrows)

जिस तरह मेथी बालों में लगाने से बाल घने और स्वस्थ रहते हैं उसी तरह मेथी के पेस्ट बनाकर आप आईब्रो में लगाने से हेल्दी बनेंगे। इससे आपके आईब्रो काले और घने रहेंगे।इसके लिए मेथी को रात को पानी में भिगो दें और दूसरे दिन पेस्ट बनाकर रात में सोने से पहले 4-5 मिनट लगाए रहें। फिर फेस वॉश कर लें।

यह भी पढ़ें: KNOW ABOUT BLACK TEA BENEFITS: अगर चाय पीने का है शौक तो आज ही ट्राई करें ब्लैक टी, होंगे कई फायदे

प्याज (Black And Thick Eyebrows)

प्याज के इस्तेमाल से आइब्रो घनी और मोटी हो जाती है। इसके लिए प्याज के रस को रूई में लेकर आइब्रो पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले।

नारियल तेल (Black And Thick Eyebrows)

नारियल तेल का इस्तेमाल तो वैसे हम बालों के लिए करते हैं। लेकिन अगर आपके आईब्रो पतले है तो आप रात में सोने के समय नारियल तेल आईब्रो पर लगा सकते हैं। इससे आपके आईब्रो काले और घने हो जाएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts