spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Remove Dark Circle: डार्क सर्कल से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपनाए ये 3 नुख्से

Remove Dark Circle: आंखों के डार्क सर्कल सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी एक बड़ी समस्या है। इसके कई कारण हैं, जैसे टेंशन, नींद की कमी, पानी का कम पीना, हार्मोनल बदलाव, खराब लाइफस्टाइल जैसी समस्यांए शामिल हैं। ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं।

ठंडा दूध (Remove Dark Circle)

ठंडा दूध इसके लिए मददगार हो सकता है। ऐसा करने के लिए रुई के एक टुकड़े को ठंडे दूध से गीला करें और इसे अपनी बंद पलकों पर लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को चमकदार बनाने और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।

Remove Dark Circle
Remove Dark Circle

यह भी पढ़ें: AMLA JUICE BENEFITS: खाली पेट आंवला जूस पीने से होंगी कई बीमारियां दूर, जानें इसे खाने के फायदे

गुलाब जल (Remove Dark Circle)

गुलाब जल आंखों के लिए फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में रुई के टुकड़े की मदद से अपनी बंद पलकों पर 10 मिनट के लिए गुलाब जल लगाएं। इससे आपकी आंखें की सारी गंदगी निकल जाएगी और ठंडक महसूस होगी। इसकी मदद से आंखों के नीचे की सूजन और काले घेरों कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: BRIDAL LEHENGA BLOUSE DESIGN: ब्राइडल लहंगे के साथ इन स्टाइलिश ब्लाउज को करें ट्राई, देंगे एलिगेंट और क्लासी लूक

टमाटर और नींबू (Remove Dark Circle)

टमाटर न केवल डार्क सर्कल को कम करता है बल्कि स्किन को मुलायम और चमकदार भी बनाता है। एक चम्मच टमाटर का रस लें, उसमें एक चम्मच नींबू मिलाएं और फिर इस घोल को अपने आंखों पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। इसे दिन में कम से कम दो बार करें और आपके डार्क सर्कल कम हो जाएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts